फ्रांस के राजदूत से महाराज ने की पर्यटन स्थलों को लेकर चर्चा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फ्रांस के राजदूत से मुलाकात की। इस दौरान विंटर डेस्टिनेशन और राज्य में नए पर्यटक स्थलों को लेकर चर्चा हुर्इ।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 01:36 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 05:16 PM (IST)
फ्रांस के राजदूत से महाराज ने की पर्यटन स्थलों को लेकर चर्चा
फ्रांस के राजदूत से महाराज ने की पर्यटन स्थलों को लेकर चर्चा

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एंबेसी ऑफ फ्रांस में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीगलर से मुलाकात की। मुलाकात में महाराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।

फ्रांस के राजदूत से मुलाकात के दौरान महाराज ने विंटर डेस्टिनेशन और राज्य में नए पर्यटक स्थलों को लेकर चर्चा की। इस दौरान आइएचएम देहरादून के प्रधानाचार्य जगदीप खन्ना भी मौजूद थे। उन्होंने आइएचएम छात्रों और फैकल्टी के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ वाटेल के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम पर चर्चा की। 

उत्तराखंड दौरे पर आ रहे बाली के गवर्नर 

इंडोनेशिया के बाली प्रांत के गर्वनर आई.माडे मांकू पास्तिका 23 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता उत्तराखंड एवं बाली को सिस्टर सिटी घोषित करने संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।

इसके बाद पास्तिका हरिद्वार में गंगा आरती में भाग लेंगे। 24 अप्रैल को उनका हरिद्वार व ऋषिकेश के धार्मिक महत्व के स्थलों के भ्रमण का कार्यक्रम है। फिर वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बन रहा प्रमुख निवेश गंतव्य: सीएम रावत

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि की डिग्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य

यह भी पढ़ें: नेपाल के पीएम ओली को मिलेगी यह मानद उपाधि

chat bot
आपका साथी