स्पोर्टस कॉलेज ने राज्य स्तरीय हॉकी में जीता तिहरा खिताब

राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक हॉकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने तिहरा खिताब अपने नाम किया।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 09:49 AM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 09:49 AM (IST)
स्पोर्टस कॉलेज ने राज्य स्तरीय हॉकी में जीता तिहरा खिताब
स्पोर्टस कॉलेज ने राज्य स्तरीय हॉकी में जीता तिहरा खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक हॉकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने तिहरा खिताब अपने नाम किया है। अंडर-19 वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज ने चंपावत को, अंडर-17 में स्पोर्टस कॉलेज ने नैनीताल और अंडर-14 में स्पोर्टस कॉलेज ने ऊधमसिंह नगर को हराकर खिताब अपने नाम किया है।

महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में चल रही प्रतियोगिता में सभी वर्गों के खिताबी मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला अंडर-14 आयु वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज व ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टस कॉलेज ने 13-0 से मुकाबले को जीत लिया। 

वहीं, दूसरा मुकाबला अंडर-17 आयु वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज व नैनीताल के बीच खेला गया। इसमें स्पोर्टस कॉलेज ने 17-0 से एकतरफा जीत हासिल की। अंडर-19 आयु वर्ग में खिताबी मुकाबला महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज व चंपावत के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टस कॉलेज ने 4-0 से मुकाबला जीता। 

समापन पर ओलंपियन मनीष रावत ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, सुरेश बिजल्वाण, रचित, अजय नैथानी, महेश्वर दासगुप्ता, सुरेंद्र अधिकारी, पंकज टम्टा, प्रेम दत्त नौटियाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अंडर-19 के दूसरे अभ्यास मैच में भी त्रिपुरा से हारा उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की तीसरी जीत, अभ्यास मैच में हारी अंडर-19 टीम

यह भी पढ़ें: पौड़ी की अंडर-16 टीम के चयन पर सवाल, खिलाड़ियों का होगा बोन टेस्ट

chat bot
आपका साथी