Covid Curfew In Dehradun: कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर छह विक्रम सीज, 11 का हुआ चालान

शहर में लागू कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग की टीम ने छह विक्रम को सीज कर दिया जबकि विक्रम लोडर ई-रिक्शा समेत 11 वाहन के चालान किये गए। प्रतिबंध के बावजूद ये वाहन सड़क पर सवारी ढो रहे थे।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:23 PM (IST)
Covid Curfew In Dehradun: कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर छह विक्रम सीज, 11 का हुआ चालान
कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर छह विक्रम सीज, 11 का हुआ चालान। जागरण

जागरण संवाददाता, देहरादून। Covid Curfew In Dehradun शहर में लागू कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग की टीम ने छह विक्रम को सीज कर दिया, जबकि विक्रम, लोडर, ई-रिक्शा समेत 11 वाहन के चालान किये गए। प्रतिबंध के बावजूद ये वाहन सड़क पर सवारी ढो रहे थे। 

शहर में लागू साप्ताहिक कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस वजह से शहर में सिटी बस, विक्रम, ऑटो और ई-रिक्शा संचालित नहीं हो सकते। इसके बावजूद मंगलवार को कर्फ्यू में पूरा दिन ई-रिक्शा धड़ल्ले से हर तरफ दौड़ते नजर आए। इनमें शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं हो रहा था। इसके अलावा सहारनपुर रोड, माजरा, आईएसबीटी, धर्मपुर आदि मार्गों पर कुछ विक्रम भी संचालित होते रहे। 

इसकी सूचना पर आरटीओ संदीप सैनी ने तत्काल प्रवर्तन टीमों को कार्रवाई के आदेश दिए। देहरादून शहर के अलावा परिवहन टीमों ने ऋषिकेश और हरिद्वार में भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। वहीं, शहर में कर्फ्यू होने के कारण मंगलवार को देहरादून-डाकपत्थर मार्ग की निजी बसों का संचालन बंद रहा। हालांकि, इस मार्ग पर हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, प्रेमनगर आदि से विक्रम व टाटा मैजिक का संचालन होता रहा। 

पैदल तय की दूरी

रोडवेज बसों या ट्रेन से दून आये यात्रियों को पैदल ही दूरी नापनी पड़ी। पुलिस ने आईएसबीटी या रेलवे स्टेशन तक अपने स्वजनों या परिचितों को लेने जा रहे निजी वाहन सवारों को रोक दिया। कर्फ्यू तोड़ने पर उनके चालान भी किये गए। कुछ यात्रियों को ई-रिक्शा मिल गई, जबकि ज्यादातर ने पैदल ही सड़क नापी। कर्फ्यू के कारण यहां आने वाली बसों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी काफी कम हो गई है। 

यह  भी पढ़ें-Covid Curfew: बंदी पर चोरी छिपे खोली दुकानें, पुलिस ने दो दुकानदारों का किया चालान

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी