सम्मानित करने से बढ़ता है छात्रों काआत्मविश्वास

संवाद सहयोगी, विकासनगर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 07:52 PM (IST)
सम्मानित करने से बढ़ता है छात्रों काआत्मविश्वास
सम्मानित करने से बढ़ता है छात्रों काआत्मविश्वास

संवाद सहयोगी, विकासनगर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अब्बल ¨सह तोपाल ने कहा कि छात्रों को सम्मानित करने से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जो उन्हें भविष्य में आगे बढ़ाने में सहायक साबित होता है।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि इंटर परीक्षा में ग्यारह छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि हाई स्कूल में पांच छात्रों ने विशेष योग्यता हासिल की। उन्होंने कहा कि बचपन से ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाना जरूरी है। सम्मान व प्रोत्साहन का माध्यमिक स्तर तक के छात्र-छात्राओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जिसे छात्र अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने को प्रेरित होते है। इस दौरान सुलेमान अंसारी, शकीला अंसारी, विरेंद्र गुप्ता, मोहनलाल खत्री, सुदेश चौधरी, विनय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट- अरशद अंसारी 92.8 प्रतिशत (वरीयता सूची में 21वां स्थान), इंद्रेश विश्वकर्मा 89.8 प्रतिशत, सागर खत्री 89.6 प्रतिशत, शाहीना प्रवीन 87.8 प्रतिशत, निशिता शर्मा 87.6 प्रतिशत, मयंक तोपाल 86.4 प्रतिशत, अक्षिता चौहान 83.8 प्रतिशत, हिमांशु गुप्ता 82.4 प्रतिशत, हैदर अली 80.2, हिमांशी 80.0 प्रतिशत। हाई स्कूल- विनय कुमार 91.6 प्रतिशत, दीपाली सोनी व ईशू चौधरी 91 प्रतिशत, अंजली बेंजवाल 89.1 प्रतिशत। इंसेट

जैन बालिका इंका में छात्राओं को किया सम्मानित

बुद्धुमल होशियार ¨सह जैन बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रवक्ता रचना गुप्ता ने बताया कि विद्यालय का इंटर का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा, जिसमें पंद्रह छात्राओं ने प्रथम व सत्तर छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 84.6 प्रतिशत अंकों के साथ अनम ने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत रहा जिसमें सत्रह छात्राओं ने प्रथम, तीस छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वंशिका ने 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निर्मला रावत, कुसुम भटनागर, कविता, रीना, पूजा, कुसुम लेखवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी