गणतंत्र दिवस पर रही जौनसारी, गढ़वाली व हिमाचली नृत्य की धूम

जागरण टीम, विकासनगर: पछवादून और जौनसार-बावर में शनिवार को 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 07:35 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर रही जौनसारी, गढ़वाली व हिमाचली नृत्य की धूम
गणतंत्र दिवस पर रही जौनसारी, गढ़वाली व हिमाचली नृत्य की धूम

जागरण टीम, विकासनगर: पछवादून और जौनसार-बावर में शनिवार को 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी व शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी व हिमाचली लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति से समा बांधा। वहीं, संकुल संसाधन केंद्र त्यूणी में ब्लॉक समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान चकराता ने दस दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सेवारत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 23 राजकीय शिक्षकों को प्रमाण-पत्र बांटे।

पछवादून के वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, तहसील, विकासनगर-सहसपुर ब्लॉक कार्यालय व अन्य गैर सरकारी संस्थानों और जौनसार-बावर के कालसी, चकराता, त्यूणी तीनों तहसील, ब्लॉक कार्यालय डीएफओ कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय त्यूणी- चकराता, आदर्श विद्यालय राइंका त्यूणी, राइंका अटाल, राइंका चिल्हाड़, राइंका सावड़ा समेत क्षेत्र के विभिन्न राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने जौनसारी, गढ़वाली व हिमाचली लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति से समा बांधा। पब्लिक स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीआरएस स्कूल लालढांग बरोटीवाला में छात्राओं ने मेरा देश रंगीला गीत पर आकर्षक नृत्य किया। इस मौके पर प्रबंधक सोनम बांगटू, शशि कुकरेती, तरुणा शाही आदि मौजूद रहे। वहीं, संकुल संसाधन केंद्र त्यूणी में आयोजित समारोह में ब्लॉक समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान मोहनलाल शर्मा ने दस दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सेवारत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले संकुल संसाधन केंद्र त्यूणी, मुंधोल, दार्मीगाड़ व डुंगियारा चारों संकुल केंद्र से जुड़े 23 राजकीय शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम विकासनगर जितेंद्र कुमार, डिप्टी कमिश्नर अमित भारद्धाज, डाकपत्थर महाविद्यालय के प्राचार्य केएल बिष्ट, महाविद्यालय त्यूणी की प्राचार्य डा. अंजना श्रीवास्तव, चकराता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. सुनील कुमार, तहसीलदार कृष्णदत्त जोशी, तहसीलदार कुंवर ¨सह नेगी, तहसीलदार एसपी उनियाल, प्रधानाचार्य देव ¨सह शाह, प्रधानाचार्य महवीर ¨सह चौहान, प्रधानाचार्य उदयराज ¨सह चौहान, एसीएफ सुबोध काला, सीआरसी गो¨वदराम शर्मा, दीपक त्यागी, जगमोहन शर्मा, सुरेंद्र कुमार आर्यन, सुमन गुप्ता, पारुल बजाज, विजाया ¨सह, रश्मि गोयल, विपुल जैन, दिनेश जायसवाल, गीता नेगी, उमा पुंडीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी