ग्रामीणों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 10:56 PM (IST)
ग्रामीणों पर ट्रैक्टर  
चढ़ाने का प्रयास

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: हर्रावाला चौकी क्षेत्र में नकरौंदा क्षेत्र में अवैध खनन से भरी टै्रक्टर ट्राली को रोकने पर चालक ने ट्रैक्टर को ग्रामीणों पर चढ़ाने का प्रयास किया। विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने हर्रावाला चौकी पर प्रदर्शन किया। साथ ही खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी है।

स्थानीय निवासी अरुणेश ढोंडियाल ने बताया कि यहां सौंग नदी में लगातार अवैध खनन जारी है। शनिवार को यहां से खनन कर खनिज ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो ट्राली चालक ने ग्रामीणों के ऊपर ट्राली चढ़ाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान अरुणेश को चोट भी आई है। खनन माफियों के बढ़ते हौसले के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए ग्रामीण चौकी में आ धमके। ग्रामीणों ने खनन माफिया के खिलाफ तहरीर भी दी है। वहीं, ग्रामीण इसके बाद डोईवाला कोतवाली पहुंचे और यहां भी तहरीर दी। प्रदर्शन करने वालों में त्रिलोक कार्की, मनोज कार्की, बुद्धि सेमवाल, ओम प्रकाश, एसएस नेगी आदि उपस्थित थे।

वहीं, हर्रावाला चौकी इंचार्ज एमएस नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी