प्राइमरी स्कूल हनोल को गोद लेगी महासू मंदिर समिति

संवाद सूत्र, त्यूणी: बुधवार को हनोल में आयोजित महासू देवता मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में सामाजिक व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:59 PM (IST)
प्राइमरी स्कूल हनोल को गोद लेगी महासू मंदिर समिति
प्राइमरी स्कूल हनोल को गोद लेगी महासू मंदिर समिति

संवाद सूत्र, त्यूणी: बुधवार को हनोल में आयोजित महासू देवता मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में सामाजिक विकास के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। मंदिर समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम चकराता प्रत्यूष ¨सह ने कहा कि समिति गरीब छात्रों के शैक्षिक विकास के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनोल को गोद लेगी। समिति ने जनजाति क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवार के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए त्यूणी में को¨चग सेंटर चलाने का निर्णय लिया है। एसडीएम ने मंदिर समिति के सभी कारसेवकों की पहचान के लिए विशेष ड्रेस बनाने को पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है।

जौनसार-बावर के सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर समिति हनोल अब सामाजिक क्षेत्र में भी सहयोग करेगी। बुधवार सुबह हनोल में आयोजित मंदिर समिति की बैठक में सामाजिक विकास के कई महत्वपूर्ण ¨बदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महासू मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम चकराता प्रत्यूष ¨सह ने कहा कि समिति के पास बजट की कमी नहीं है। समिति ने जौनसार-बावर के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में बदहाल शिक्षा व्यवस्था सुधारने को पहल की। एसडीएम ने कहा कि महासू मंदिर समिति की जनरल बॉडी बैठक में साठ के दशक में बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनोल को गोद लेने का फैसला किया गया है। मंदिर समिति प्राइमरी स्कूल हनोल में अध्ययनरत गरीब-कमजोर परिवार के सभी ग्रामीण नौनिहालों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी। हनोल को आदर्श विद्यालय बनाने के साथ यहां पढ़ रहे बच्चों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था व शैक्षिक स्तर सुधारने के प्रयास होंगे। समिति इन स्कूली छात्र-छात्राओं को मुफ्त ड्रेस, किताबें व अन्य सहायक सामग्री मुहैया कराएगी। समिति ने जौनसार-बावर के निर्धन परिवार के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयार के लिए त्यूणी में को¨चग सेंटर चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें निर्धारित संख्या में गरीब-कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को उनके सपनों को संवारने में सहयोग किया जाएगा। एसडीएम ने मंदिर के सभी कारसेवकों की विशेष पहचान के लिए ड्रेस कोड निर्धारण को प्रभारी नायब तहसीलदार व मंदिर समिति सचिव की अगुआई में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। एसडीएम ने कहा कि अगली बैठक में समिति के सभी कार्यों की समीक्षा होगी। इस मौके पर सचिव मोहनलाल सेमवाल, प्रभारी नायब तहसीलदार पूरण ¨सह तोमर, राजस्व उपनिरीक्षक जीवन ¨सह तोमर, समिति सदस्य नारायण ¨सह पंवार, आरएस रावत, कार्यवाहक बजीर जयलाल डोभाल, प्रबंधक नरेंद्र नौटियाल, विक्रम ¨सह राजगुरु, रोशनलाल व जयकिशन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी