उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जताई चिंता

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल को पत्र लिखकर उत्तराखंड में जंगलों में आग के कारण जन-धन व पर्यावरण को हुए नुकसान पर अपनी चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने जंगल की आग में प्राण गंवाने वालों के प्रति संवदेना व्यक्त की है।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 02 May 2016 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 07:30 AM (IST)
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जताई चिंता

देहरादून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल को पत्र लिखकर उत्तराखंड में जंगलों में आग के कारण जन-धन व पर्यावरण को हुए नुकसान पर अपनी चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने जंगल की आग में प्राण गंवाने वालों के प्रति संवदेना व्यक्त की है।
उन्होंने पर्यावरण व जैवविविधता को बचाने के लिए राज्य सरकार, राहत कर्मियों, सिविल संगठनों व स्थानीय जनता के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उत्तराखंड सरकार व यहां की जनता अपने दृढ़ संकल्प शक्ति से वनाग्नि की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। वहीं, राज्यपाल केके पाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन से राज्य में जंगल में आग की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही उन्हें इस पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की विस्तृत जानकारी भी दी।
राजभवन के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि जो प्रयास किए जा रहे हैं उन्हें जारी रखा जाए। साथ ही यह बी कहा कि अगर केंद्र से किसी भी तरह के संसाधनों की आवश्यकता है तो तत्काल अवगत कराएं। केंद्र सरकार जंगल में आग पर प्रभावी नियंत्रण को मदद के लिए पूरी तरह से तत्पर है।
इसके अलावा राज्यपाल ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी दूरभाष पर बात करके उत्तराखंड में जंगल में आग की स्थिति और इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों व आवश्यक उपायों पर विचार विमर्श किया।
पढ़ें-जंगल की आग पर हाई कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब

chat bot
आपका साथी