चातरा पंचायत में निरक्षरों को साक्षर कर रही प्रधान की टीम

चकराता प्रखंड से जुड़े सीमांत चातरा-हनोल पंचायत में युवा प्रधान की टीम निरक्षर ग्रामीणों को साक्षर बनाने में जुटी हुई है। इसमें चार राजकीय विद्यालयों के शिक्षक व बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:03 AM (IST)
चातरा पंचायत में निरक्षरों को साक्षर कर रही प्रधान की टीम
चातरा पंचायत में निरक्षरों को साक्षर कर रही प्रधान की टीम

संवाद सूत्र, चकराता: प्रखंड से जुड़े सीमांत चातरा-हनोल पंचायत में युवा प्रधान की टीम निरक्षर ग्रामीणों को राजकीय विद्यालय में तैनात शिक्षकों व बाल विकास विभाग के सहयोग से साक्षर बना रही है। साक्षरता अभियान के तहत निरक्षरों को शुरुआती चरण में हस्ताक्षर करना सिखाया जा रहा है। इस कार्य में शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर ग्रामीणों को साक्षर बनाने में योगदान कर रहे हैं।

चकराता ब्लॉक के अंतर्गत सीमांत चातरा-हनोल पंचायत की ग्रामीण आबादी करीब डेढ़ हजार है। दो राजस्व ग्राम व चार तोक-मजरों वाली इस पंचायत में 127 ग्रामीण निरक्षर हैं, जो पढ़ना लिखना नहीं जानते। इन निरक्षर ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए चातरा-हनोल के युवा प्रधान एवं चकराता ब्लॉक प्रधान संगठन के महासचिव हरीश राजगुरु के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चातरीगाड़ की प्रधानाध्यापिका सविता तलवार, राप्रावि चातरा की प्रधानाध्यापिका बबली नौटियाल, राप्रावि ब्यूलाडा में तैनात शिक्षिका रोशनी नौटियाल व विनीता रावत, राप्रावि हनोल के हेड मास्टर देवेंद्र सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता आशा नौटियाल, मथुरा देवी व नरेशा पिछले दिसंबर से ग्रामीणों को साक्षर बनाने में जुटे हैं। प्रधान व शिक्षकों के प्रयास से करीब 110 लोगों को अब तक साक्षर बनाया गया है। शेष 17 अन्य निरक्षरों को साक्षर बनाने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। इसकी मॉनिटरिग स्वयं प्रधान कर रहे हैं। प्रधान हरीश राजगुरु व प्रधानाध्यापिका सविता तलवार ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में चल रहे साक्षरता अभियान के तहत चार विद्यालय के शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता के संयुक्त प्रयास से चातरीगाड़ में निरक्षरों की संख्या 30, चातरा में 34, ब्यूलाडा-गुजर बस्ती में 44 व हनोल में 19 समेत कुल 127 निरक्षर ग्रामीणों को साक्षर बनाया जा रहा है। अभियान के तहत शुरुआती चरण में ग्रामीणों को हस्ताक्षर करना सिखाया गया है। कहा साक्षरता अभियान 25 जनवरी तक हर हाल में पूरा हो जाएगा। इस अभियान की सफलता से चातरा-हनोल पंचायत पूर्ण रूप से साक्षर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी