जनसंचार की भूमिका अहम: सीएम

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा समय में जनसंचार की महत्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 03:00 AM (IST)
जनसंचार की भूमिका अहम: सीएम
जनसंचार की भूमिका अहम: सीएम

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा समय में जनसंचार की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियों की अहम भूमिका होती है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआइ) के निदेशक डॉ. अजीत पाठक ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पीआर प्रोफेशनल को सूचना तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा। पीआरएसआइ के निदेशक डॉ. पाठक ने बताया कि यह संस्था 50 वर्ष पुरानी है, जिसमें राज्य व केंद्र सरकार के साथ ही अन्य संस्थानों के पीआर प्रोफेशनल जुड़े हैं। इस वर्ष ऑल इंडिया पीआर कान्फ्रेंस का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा, जिसमें देश भर के 400 पीआर प्रोफेशनल शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीआरएसआइ के देहरादून चैप्टर के न्यूज लेटर का विमोचन किया।

इस दौरा यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल, उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय, सचिव पीआरएसआई देहरादून अनिल सती व कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी