अब उत्तराखंड में लगेंगे पोर्टेबल पेट्रोल पंप, जानिए खासियत

अब उत्तराखंड में पोर्टेबल पेट्रोल पंप लगाए जाएंगे। इन पेट्रोल पंपों के लिए ज्यादा जमीन की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

By Edited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 07:06 PM (IST)
अब उत्तराखंड में लगेंगे पोर्टेबल पेट्रोल पंप, जानिए खासियत
अब उत्तराखंड में लगेंगे पोर्टेबल पेट्रोल पंप, जानिए खासियत

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: अब उत्तराखंड के सुदूरवर्ती स्थानों में भी पेट्रोल पंप स्थापित हो सकते हैं। इसके लिए बहुत अधिक जमीन की भी आवश्यकता नहीं है। चेक गणराज्य की तकनीक से बनने वाले इस तरह के पोर्टेबल पेट्रोल पंप के लिए एलिंज कंपनी ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भी दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि प्रदेश सरकार इसके लिए अनुमति दे देगी।

इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत करने पहुंचे एलिंज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्रजीत प्रुथी ने पत्रकारों से यह बात साझा की। उन्होंने बताया कि यह पोर्टेबल पेट्रोल पंप मात्र दो घंटे में लगाया जा सकता है। इसी वर्ष अगस्त में केंद्र सरकार ने इन पेट्रोल पंपों को स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है।

कंपनी की मंशा इन पोर्टेबल पेट्रोल पंपों को लगाने की शुरुआत उत्तराखंड से करने की है। ये पेट्रोल पंप कौन लगाएगा, यह प्रदेश सरकार को तय करना है। उन्होंने बताया कि इन पेट्रोल पंपों की क्षमता 20 हजार लीटर से लेकर 35 हजार लीटर पेट्रोल रखने की है। इन्हें लगाने की लागत 90 लाख से एक करोड़ के बीच है।

अच्छी बात यह है कि बैंक भी इसमें 90 प्रतिशत फाइनेंस देने को तैयार हैं। सबसे बड़ा फायदा यह कि इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाकर स्थापित किया जा सकता है। इस दौरान चेक गणराज्य के प्रथम सचिव मिलान टोउस ने कहा कि यह तकनीक काफी अच्छी है और इसका इस्तेमाल चेक गणराज्य में काफी होता है। कई देश अब इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: डीजल और पेट्रोल की कीमत पर सरकार की रियायत, कंपनियों की मार

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में भी सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, अब मिलेगा इतने रुपये लीटर 

chat bot
आपका साथी