मतपेटी के साथ देर रात तक पहुंचती रहीं पोलिंग पार्टियां

दून में मतदान के बाद सबसे पहले चकशाह नगर से पोलिंग पार्टी स्ट्रांग रूम पहुंची। इसके बाद रात 11 बजे तक पोलिंग पार्टियों के आने का सिलसिला जारी रहा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:09 PM (IST)
मतपेटी के साथ देर रात तक पहुंचती रहीं पोलिंग पार्टियां
मतपेटी के साथ देर रात तक पहुंचती रहीं पोलिंग पार्टियां

देहरादून, जेएनएन। नगर निगम देहरादून में मतदान के बाद सबसे पहले चकशाह नगर से पोलिंग पार्टी स्ट्रांग रूम पहुंची। इसके बाद रात 11 बजे तक पोलिंग पार्टियों के आने का सिलसिला जारी रहा। स्ट्रांग रूम में सभी मतपेटियां सुरक्षित रख ली गई हैं। यहां पुलिस फोर्स के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।

जनपद के मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टियां मतपेटी के साथ रायपुर स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचीं। सबसे पहले रायपुर विधानसभा क्षेत्र के चकशाह नगर की पोलिंग पार्टी पहुंची तो यहां मौजूद कार्मिकों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके बाद मंदाकिनी विहार और दूसरे केंद्रों की पार्टियां पहुंचीं। यहां देर रात तक पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। मत पेटी जमा कराने को लेकर स्ट्रांग रूम में कार्मिकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक मतपेटी जमा नहीं हुई, तब तक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी समेत अन्य चुनावकर्मी वहीं मौजूद रहे।

रातभर लगा रहा मेला

रायपुर क्षेत्र में देर रात तक मतदान पोलिंग पार्टियों की आवाजाही से मेले जैसा माहौल रहा। रायपुर स्टेडियम परिसर में खासी भीड़ रात 12 बजे तक रही। हालांकि यहां कार्मिकों के लिए कैंटीन खोली गई थी, मगर भारी अव्यवस्था के चलते कैंटीन में चाय के लिए भी कार्मिकों को परेशानी उठानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड निकाय चुनाव: छोटी सरकार चुनने को 69.78 फीसद हुअा मतदान

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में मतदान के रुझान से पसोपेश में सियासतदां

chat bot
आपका साथी