दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी से मारपीट

स्कूटी व मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद हुए झगड़े में बचाव करना सिपाही को भारी पड़ गया। आपस में झगड़ रहे युवकों ने मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे एक सिपाही की पिटाई कर दी।

By Edited By: Publish:Fri, 18 May 2018 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 04:58 PM (IST)
दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी से मारपीट
दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी से मारपीट
जागरण संवाददाता, देहरादून: स्कूटी व मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद हुए झगड़े में पड़ना एक सिपाही को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि आपस में झगड़ रहे युवकों ने मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे एक सिपाही की पिटाई कर दी। सूचना पर जैसे ही आराघर पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले फरार हो गए। हालांकि, इस संबंध में डालनवाला प्रभारी ने सिपाही से संपर्क किया तो उसने मारपीट से इंकार कर दिया। इस मामले में रेसकोर्स निवासी एक युवक ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात आराघर चौक के पास एक स्कूटी और बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों आपस में उलझने लगे और उनमें हाथापाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पास में ही एक सिपाही सादे कपड़ों में खड़ा था। झगड़ा होता देख सिपाही उन्हें समझाने के लिए पहुंच गया। इसी दौरान एक युवक ने सिपाही के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर आराघर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए। सिपाही दूसरे जिले में तैनात बताया जा रहा है और छुट्टी पर देहरादून आया हुआ था। उधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कोतवाली डालनवाला प्रभारी को सिपाही से संपर्क कर मारपीट के संबंध में तहरीर देने के लिए कहा। इंस्पेक्टर डालनवाला राजीव रौथाण ने बताया कि सिपाही से संपर्क किया गया तो उसने मारपीट से इंकार कर दिया। बताया कि इस संबंध में रेसकोर्स निवासी अरविंद ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
chat bot
आपका साथी