महिला सुरक्षा को सिटी बस और विक्रमों पर नजर

जागरण संवाददाता, देहरादून: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि शहर में सिटी बस अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jan 2018 03:00 AM (IST)
महिला सुरक्षा को सिटी बस और विक्रमों पर नजर
महिला सुरक्षा को सिटी बस और विक्रमों पर नजर

जागरण संवाददाता, देहरादून: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि शहर में सिटी बस और विक्रमों में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए मनचलों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए हर वाहन पर पुलिस से जुड़ी जानकारी चस्पा की जाएगी। साथ ही सीपीयू और महिला सिपाही भी सादी वर्दी में चेकिंग करेगी।

पुलिस मुख्यालय में सिटी बसों, विक्रमों, ऑटो और दूसरे पैसेंजर वाहनों में सफर करने वाली महिलाओं को लेकर बैठक हुई। कहा गया कि वाहनों में महिला छेड़खानी की शिकायतें न आए, इसके लिए सुरक्षा पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि हर सिटी बसों में महिलाओं के लिए कम से कम आठ सीटें आरक्षित रखी जाएं। महिलाओं के लिए पृथक द्वार लगाए जाएं। वाहनों पर पुलिस कंट्रोल रूम, महिला हेल्प लाइन, सीओ ट्रैफिक, एसपी, एसएसपी आदि के नंबर वाले स्टीकर चस्पा किए जाएं। ताकि मनचलों के खिलाफ महिलाएं खुलकर अपनी शिकायतें रख सके। सिटी पेट्रोल यूनिट और सादी ड्रेस में महिला सिपाही भी वाहनों की चेकिंग कर नजर रखेंगे। इस दौरान वाहनों में सफर करने वाली महिलाओं से उनकी राय पूछी जाएगी। इस मौके पर ट्रैफिक निदेशक डीआइजी केवल खुराना, एसएसपी, निवेदिता कुकरेती, एसपी धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी सिटी प्रदीप राय समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी