बैंक में बंधक जमीन बेचकर छह लाख रुपये हड़पे

देहरादून में जमीन फर्जीवाड़े के प्रकरण में आरोपितों ने बैंक में बंधक जमीन को एक महिला को बेचकर छह लाख रुपये हड़प लिए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 02:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 05:49 PM (IST)
बैंक में बंधक जमीन बेचकर छह लाख रुपये हड़पे
बैंक में बंधक जमीन बेचकर छह लाख रुपये हड़पे

देहरादून, [जेएनएन]: रायपुर कोतवाली पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में आरोपितों ने बैंक में बंधक जमीन को एक महिला को बेचकर छह लाख रुपये हड़प लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पूनम पत्नी दया राम निवासी ग्राम खिड़का, जूनारदार, सहारनपुर ने वर्ष 2014 में कंडोली में सौ वर्ग मीटर भूमि लाल बहादुर चौधरी पुत्र स्व. केशीराम चौधरी निवासी कंडोली से छह लाख रुपये में खरीदी। बाद में उन्हें पता चला कि उक्त भूमि बैंक में बंधक है। जिसके बाद पीडि़ता की ओर से एसआइटी की भूमि शाखा में शिकायत की गई। एसआइटी की जांच में सामने आया कि लाल बहादुर ने यह जमीन 2008 में किसी रेनू नाम की महिला से खरीदी थी। इसके बाद उसने मकान बनाने के लिए इसी भूमि को बैंक में बंधक रखकर आठ लाख रुपये का लोन लिया। इसके साथ ही भूमि की पॉवर ऑफ अटॉर्नी अनीश रॉव के नाम कर दी और उक्त महिला को भी बेच दी। एसएसआइटी जांच में शिकायत सही पाए जाने पर रायपुर पुलिस ने आरोपित लाल बहादुर चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: सावधान! सोशल मीडिया पर नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही है ठगी

यह भी पढ़ें: यूके से पार्सल भेजने का झांसा देकर हड़पे पौने तीन लाख रुपये

chat bot
आपका साथी