एक हफ्ते के भीतर दो बार देवभूमि आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार उत्तराखंड आएंगे। वह 20 अक्टूबर केदारनाथ जाएंगे। इसके बाद 26-27 अक्टूबर को एलबीएसए मसूरी में उनका कार्यक्रम है।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 18 Oct 2017 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 18 Oct 2017 09:11 PM (IST)
एक हफ्ते के भीतर दो बार देवभूमि आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
एक हफ्ते के भीतर दो बार देवभूमि आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

देहरादून, [जेएनएन]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले एक हफ्ते में दो बार देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। 20 अक्टूबर को वह केदारनाथ दर्शन को आ रहे तो 26-27 अक्टूबर को वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसए) में दो दिवसीय कार्यक्रम पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारी शुरू कर दी है। 

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी एक माह के भीतर दो बार उत्तराखंड आ चुके है। वे पिछले वर्ष 27 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान दून आए थे, उसके बाद 21 जनवरी को भारतीय सैन्य अकादमी में हुई सेना के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में शरीक हुए थे। 

पिछले दिनों भी उनके मसूरी आने का कार्यक्रम बना था, लेकिन वह स्थगित हो गया। अब उनका एक हफ्ते में दो बार यहां आने का कार्यक्रम प्रशासन को मिला है। इसके तहत वे 20 अक्टूबर को विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ दर्शन को जाएंगे। वहां से सीधे बदरीनाथ जाएंगे और वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट आकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

इसके बाद उनका 26 अक्टूबर को दोबारा आगमन कार्यक्रम प्रशासन को मिला है। जिसमें वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा मसूरी जाएंगे और लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। अगले दिन 27 को वह अकादमी में कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना होंगे। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आ गया है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। 

23 को उपराष्ट्रपति भी आएंगे

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायड़ू का भी एक दिवसीय दौरा 23 अक्टूबर को मसूरी में प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने बताया कि वे एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: मन में न पालें अहंकार, समान भाव से करें कार्य: राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने विजिटर बुक में लिखा, बाबा केदार के दर्शनों से हूं अभिभूत

यह भी पढ़ें: रात्रि भोज में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खाई झंगोरे की खीर 

chat bot
आपका साथी