PM Modi: कल ऋषिकेश में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, एक जनसभा से 3 लोकसभा सीटों को साधेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Uttarakhand Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश के आइडीपीएल स्थित हॉकी मैदान में बुधवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में यह दूसरी जनसभा है। इससे पहले दो अप्रैल को उन्होंने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया था। कल होने वाली पीए मोदी की जनसभा की तैयारी हो गई है।

By kedar dutt Edited By: Swati Singh Publish:Wed, 10 Apr 2024 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2024 09:46 PM (IST)
PM Modi: कल ऋषिकेश में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, एक जनसभा से 3 लोकसभा सीटों को साधेंगे प्रधानमंत्री
कल ऋषिकेश में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, एक जनसभा से 3 लोकसभा सीटों को साधेंगे प्रधानमंत्री

HighLights

  • ऋषिकेश में कल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • आइडीपीएल हाकी मैदान में होने वाली जनसभा से तीन संसदीय सीटों को साधेंगे पीएम

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश के आइडीपीएल स्थित हॉकी मैदान में बुधवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके माध्यम से वह गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों को साधेंगे। उधर, भाजपा ने प्रधानमंत्री की जनसभा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में यह दूसरी जनसभा है। इससे पहले दो अप्रैल को उन्होंने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया था। अब बुधवार को वह गढ़वाल मंडल की तीनों संसदीय सीटों हरिद्वार, गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के केंद्र में स्थित ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे।

हरिद्वार सीट के जातीय समीकरण को भी साधेंगे

अपनी जनसभा के माध्यम से वह गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल संसदीय सीटों के सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को संदेश देंगे तो हरिद्वार सीट के जातीय समीकरण को भी साधेंगे। यही कारण भी है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए ऋषिकेश को चुना। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे।

बीजेपी ने पूरी कर ली हैं तैयारियां

उधर, भाजपा ने प्रधानमंत्री की जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य पार्टी नेताओं ने बुधवार को सभा स्थल में तैयारियों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत की दैनिक जागरण से खास बातचीत, चुनावी रणनीति से लेकर पार्टी में भितरघात तक… खुलकर चर्चा

chat bot
आपका साथी