दो माह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़े, दून में हुआ 72.25 रुपये प्रति लीटर

पिछले दो माह से उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है। दून में रविवार को पेट्रोल 72.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

By Edited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 08:09 PM (IST)
दो माह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़े, दून में हुआ 72.25 रुपये प्रति लीटर
दो माह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़े, दून में हुआ 72.25 रुपये प्रति लीटर

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में पिछले दो माह से पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है। दून में रविवार को पेट्रोल 72.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि पिथौरागढ़ में पेट्रोल के दाम 73.55 रुपये हो गए। वहीं, ऋषिकेश में भी दाम 73 रुपये पहुंचने में महज 12 पैसे कम हैं। वहीं, दून में पिछले 32 दिनों में पेट्रोल के दाम में 2.10 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। रविवार को दून के पंपों में पेट्रोल 72.25 रुपये व डीजल 66.68 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका। वहीं, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऋषिकेश में भी पेट्रोल दून से अधिक दाम पर रहा। 

पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना पांच पैसे से 20 पैसे तक की आंशिक वृद्धि दर्ज की जा रही है। भले ही देखने में यह मामूली वृद्धि लगे, लेकिन यह वृद्धि हर दस से पंद्रह दिनों में रुपये में तब्दील हो रही है। पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम लोगों को पिछले साल 83 रुपये तक पहुंचे दाम की याद दिला रहे हैं। इसको लेकर लोग आशंकित भी हैं।

बता दें कि आठ महीने पूर्व पेट्रोल के दाम 83 रुपये तक पहुंच गए थे। इस पर केंद्र व राज्य ने पेट्रोल में टैक्स पर ढाई-ढाई रुपये की रियायत दी थी। यह भी बताना जरूरी है कि प्रत्येक स्टेशन (शहर) में पेट्रोल-डीजल के दाम पृथक होते हैं, क्योंकि हर शहर में ट्रांसपोर्टेशन चार्ज दूरी बढ़ने पर अतिरिक्त जुड़ता रहता है।

इन शहरों में पेट्रोल की दर 

पिथौरागढ़---------73.55 

अल्मोड़ा-----------72.47 

ऋषिकेश----------72.82 

देहरादून-----------72.25 

हरिद्वार----------71.78 (नोट-दाम रुपये में।) 

दून में पेट्रोल-डीजल के दाम: 

तारीख--------पेट्रोल--------डीजल 

दस मार्च-----72.25-------66.68 

नौ मार्च------72.16-------66.66 

आठ मार्च----72.12-------66.88 

सात मार्च----72.08-------66.76 

छह मार्च-----72.07-------66.68 

पांच मार्च-----72.07------66.68

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा राशन कार्ड का नवीनीकरण, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: बिजली की आंख मिचौनी हो गई शुरू, लोगों को हो रही परेशान

chat bot
आपका साथी