Uttarakhand Petrol Diesel Price: केंद्र ने पेट्रोल डीजल के दामों में की कमी, देहरादून में 94 रुपये 34 पैसे का मिलेगा पेट्रोल

Uttarakhand Petrol Diesel Price Latest Update केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी करने का फैसला लिया है। पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर तो डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर कमी की जाएगी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 07:29 PM (IST)
Uttarakhand Petrol Diesel Price: केंद्र ने पेट्रोल डीजल के दामों में की कमी, देहरादून में 94 रुपये 34 पैसे का मिलेगा पेट्रोल
Uttarakhand Petrol Diesel Price Today: केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाकर आमजन को राहत दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून।  Uttarakhand Petrol Diesel Price केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा कर आमजन को काफी राहत दी है। केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर, तो डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला लिया है। इससे अब पेट्रोल नौ रुपये 50 पैसा तो डीजल सात रुपये सस्‍ता हो जाएगा। देहरादून में पेट्रोल 94 रुपये 23 पैसे तो डीजल 90 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। अभी देहरादून में पेट्रोल के दाम 103 रुपये 73 पैसे हैं।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 9.50 एवं 7.00 प्रति लीटर की बड़ी कटौती की है। इस जनहितकारी निर्णय के लिए आपका हृदयतल से आभार माननीय प्रधानमंत्री जी।

उत्तराखंड में पेट्राल और डीजल के दामों की गई थी कटौती

उत्‍तराखंड में सरकार ने पांच नवंबर 2021 को पेट्रोल व डीजल की कीमत में कटौती कर जनता को राहत दी थी। तब भाजपा सरकार ने पेट्रोल की कीमत पांच रुपये और घटा दी गई। वैट में कुल सात रुपये कम किए गए थे। वहीं, डीजल पर भी वैट दो रुपये कम किया गया था।

देहरादून जनपद में तेल की कीमतें

शनिवार 21 मई 2022

तेल कंपनी-------- पेट्रोल-------डीजल रिलायंस------------103.87 ----97.38 इंडियन आयल------103.73------97.34 भारत पेट्रोलियम----103.89 ------97.50 एचपी---------------103.71 ------97.32

उत्‍तराखंड में सबसे महंगा पेट्रोल चमोली जिले में

आज देहरादून में पेट्रोल (इंडियन आयल) 103 रुपये 73 पैसे में मिल रहा है। डीजल (इंडियन आयल) के दाम 97 रुपये 34 पैसे हैं। वहीं राज्‍य में सबसे महंगा पेट्रोल चमोली जिले में मिल रहा है। यहां पेट्रोल के दाम 106 रुपये 50 पैसा प्रति लीटर है, वहीं डीजल के दम 99 रुपये 96 पैसा प्रति लीटर है।

हर रोज सुबह बदलती हैं तेल की कीमतें

हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू होती हैं। कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दाम तय किए जाते हैं। पेट्रोल पंप संचालक खुदरा कीमतों पर ग्राहकों को टैक्‍स और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद तेल देते हैं।

chat bot
आपका साथी