Petrol Diesel Price : तेल भरवाने से पहले जान लें आज देहरादून में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का मूल्य गिरने से दो माह पहले पेट्रोल-डीजल के मूल्य (Petrol (Diesel Price) में कुछ गिरावट आई थी जिससे आम आदमी ने राहत महसूस की। 12 अगस्‍त शुक्रवार को तेल कीमतों में सरकारी कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2022 08:35 AM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2022 08:35 AM (IST)
Petrol Diesel Price : तेल भरवाने से पहले जान लें आज देहरादून में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Price : तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं। फाइल

जागरण संवाददाता, देहरादून : Petrol Diesel and CNG Price : 12 अगस्‍त शुक्रवार को तेल कीमतों में सरकारी कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। देहरादून में इंडियन आयल (Indian Oil Corporation) पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का मूल्य गिरने से दो माह पहले दून में भी पेट्रोल-डीजल के मूल्य (Petrol (Diesel Price) में कुछ गिरावट आई थी, जिससे आम आदमी ने राहत महसूस की।

आज पेट्रोल के दाम (Petrol Price)

पेट्रोल - कीमत

इंडियन आयल - 95.35

भारत पेट्रोलियम - 95.51

एचपी - 95.33

आज डीजल के दाम (Diesel Price)

डीजल- कीमत

इंडियन आयल - 90.34

भारत पेट्रोलियम - 90.5

एचपी - 90.32

प्रमुख शहरों में तेल के रेट

शहर---पेट्रोल-------डीजल

देहरादून---95.35------90.34

ऋषिकेश---94.95------89.99

हरिद्वार-- 94.47------89.58

रुड़की----94.35------89.46

नई टिहरी 96.29-------91.11

नैनीताल--- 95.24-------90.11

पिथौरागढ़---97.18------91.97

रुद्रपुर--------94.80-----89.93

अल्‍मोड़ा-----95.62----90.55

सीएनजी का मूल्य (CNG Price) पेट्रोल-डीजल से ऊपर

देहरादून में सीएनजी का मूल्य (CNG Price) पेट्रोल-डीजल से ऊपर पहुंच गया है। वर्तमान में सीएनजी (CNG Price) 99 रुपये प्रति किलो मिल रही है। जबकि एक लीटर पेट्रोल 95.35 रुपये तो डीजल 90.34 रुपये का मिल रहा है।

पिछले एक पखवाड़े में सीएनजी के मूल्य में दो बार बढ़ोतरी हो चुकी है। बीती 25 जुलाई को सीएनजी की कीमत 96 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 99 रुपये प्रति किलो हो गई है।

chat bot
आपका साथी