Kedarnath Dham: मतदान के दिन हेली टिकट बुकिंग खोले जाने को लेकर नाराजगी, संचालकों ने सरकार की मनसा पर उठाए सवाल

बुधवार को आइएसबीटी परिसर स्थित सहित रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति कार्यालय में विभिन्न परिवहन कंपनियों और ट्रैवल्स एजेंट की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग खोले जाने का सभी ने एक स्वर में विरोध किया गया। रोटेशन व्यवस्था समिति अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि 19 अप्रैल को केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुकिंग खोलना सरकार की सोची समझी साजिश है दरअसल...

By Durga prasad nautiyal Edited By: Riya Pandey Publish:Wed, 17 Apr 2024 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 08:03 PM (IST)
Kedarnath Dham: मतदान के दिन हेली टिकट बुकिंग खोले जाने को लेकर नाराजगी, संचालकों ने सरकार की मनसा पर उठाए सवाल
मतदान के दिन केदारनाथ धाम के लिए हेली टिकट बुकिंग खोले जाने को लेकर संचालकों में नाराजगी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन 19 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की टिकट बुकिंग खोले जाने का स्थानीय वाहन स्वामियों और ट्रैवल्स संचालकों ने नाराजगी जताई।

उन्होंने प्रदेश सरकार की मनसा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों के ट्रैवल्स संचालकों को टिकट खरीदने का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने यह फैला लिया है। परिवहन व्यवसायियों व ट्रेवल्स संचालकों ने शीघ्र हेली सेवा बुकिंग की तिथि बदलने की मांग की है।

बुधवार को आइएसबीटी परिसर स्थित सहित रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति कार्यालय में विभिन्न परिवहन कंपनियों और ट्रैवल्स एजेंट की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग खोले जाने का सभी ने एक स्वर में विरोध किया गया।

सरकार की सोची समझी साजिश- नवीन रमोला

रोटेशन व्यवस्था समिति अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि 19 अप्रैल को केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुकिंग खोलना सरकार की सोची समझी साजिश है, दरअसल इस दिन लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसमें प्रदेश के अधिकांश परिवहन व्यवसायी और ट्रैवल्स एजेंट चुनाव में व्यस्त रहेंगे और हेली बुकिंग का लाभ नहीं ले सकेंगे। लिहाजा सरकार ने बाहरी राज्यों के ट्रैवल्स एजेंटों को हेली सेवा टिकट खरीदने का लाभ पहुंचाने के लिए मतदान की तिथि नियत की है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि सरकार ने केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग खोलने की तिथि नहीं बदली तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान आगामी चार धाम यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बिंदुवार चर्चा की गई। तय किया गया कि उत्तराखंड के व्यावसायिक वाहनों को समान लाभ की प्राथमिकता के आधार पर चार धाम यात्रा में चलाया जाएगा।

मौके पर पूर्व रोटेशन अध्यक्ष सुधीर राय, यातायात व्यवस्था समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, बलबीर सिंह रौतेला, मदन कोठारी, यशपाल राणा, हरीश नौटियाल, दाताराम रतूड़ी, मनोज आर्या, भरत शर्मा, विनोद भट्ट, सुनील उनियाल, बृजेश उनियाल, दिनेश बहुगुणा, अप्रेश पंचभैया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में थम गया चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने अंतिम दिन गांव-शहर किया एक; घर-घर जाकर मांगे वोट

chat bot
आपका साथी