आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी तैनात

चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के परिजन दिल्ली से भी अपनों के बारे मे जानकारी ले सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इसके लिए दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

By sunil negiEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 10:13 PM (IST)
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी तैनात

देहरादून। चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के परिजन दिल्ली से भी अपनों के बारे मे जानकारी ले सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इसके लिए दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शासन ने आपदा राहत के लिए तीन संयुक्त मजिस्ट्रेट की आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तीन माह की अस्थायी तैनाती दी है। इसके अलावा आपदा प्रभावित उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में तैनात अधिकारियों में फेरबदल किया गया है।
प्रदेश में चार धाम यात्रा के दौरान हो रही तेज बरसात को देखते हुए अब सरकार ने संवेदनशील रूख अपनाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में देश के विभिन्न कोने से आने वाले यात्रियों से संबंधित जानकारी और उनकी लोकेशन आदि की जानकारी लेने के लिए यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड सदन नई दिल्ली के मुख्य व्यवस्थाधिकारी डा. गणेश मिश्रा को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष कार्याधिकारी पर्यटन शिव कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी मुख्य निवेश आयुक्त सतपाल चौहान को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने दिल्ली कंट्रेाल रूप का एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यात्रियों के परिजन 011-26875616 नंबर पर डायल कर यात्रियों व उनकी लोकेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही शासन ने आपदा राहत कार्य के लिए तीन अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया है। इसके तहत संयुक्त मजिस्ट्रेट उधमसिंह जोगदंडे विजय कुमार को उत्तरकाशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार मंगेश कुमार घिल्डियाल को चमोली और संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल आशीष कुमार चौहान को रूद्रप्रयाग में तैनात किया गया है। इसके अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कई डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर टिहरी देवानंद को पिथौरागढ़ भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा अनिल कुमार चन्याल को चमोली में तैनाती दी गई है। डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा श्याम सिंह राणा को रूद्रप्रयाग भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर चंपावत पारितोष वर्मा को पिथौरागढ़ भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ अरविंद कुमार पांडेय को देहरादून भेजा यगा है। डिप्टी कलेक्टर देहरादून रामजी शरण शर्मा को चमोली भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर फिंचाराम को उत्तरकाशी तैनात किया गया है, डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर तीर्थपाल को पिथौरागढ़ भेजा गया है और डिप्टी कलेक्टर हेमंत कुमार वर्मा को अल्मोड़ा तैनात किया गया है।

रामास्वामी को प्रमुख सचिव उद्यान का दायित्व


शासन ने शासन स्तर पर भी कई आइएएस व पीसीएस स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत प्रमुख सचिव एस रामास्वामी को प्रमुख सचिव उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण का पदभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव डा. रणवीर सिंह से यह पदभार वापस लिया गया है। सचिव आनंद वद्र्धन को जलागम व मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव अतुल कुमार गुप्ता को वर्तमान पदभार के साथ ही अपर सचिव ऊर्जा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दो एएसपी व एक डीएसपी भी तैनात

पुलिस मुख्यालय ने मानसून के मद्देनजर चार धाम यात्रा मार्ग पर दो एएसपी व एक डीएसपी स्तर के अधिकारी को तैनात किया है। एएसपी स्तर के अधिकारियों में नवनीत भुल्लर व मणिकांत मिश्रा शामिल है। डीएसपी उधमसिंह नगर जोध राम जोशी का निलंबन समाप्त कर उन्हें भी यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है। इसे अलावा एसडीआरएफ के दो सीओ व एक बाढ़ राहत दल की तैनाती भी की गई है।
पढ़ें-अर्द्धकुम्भ से पहले हरिद्वार के घाट होंगे वाईफाई से लैस

chat bot
आपका साथी