एम्स में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू

जागरण संवाददाता ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित की गई ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:49 PM (IST)
एम्स में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू
एम्स में ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित की गई ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुए हालातों के मद्देनजर 24 मार्च-2020 से देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। पूर्ण लॉकडाउन में एम्स ऋषिकेश में भी ओपीडी संबंधी व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया था। हालांकि, उस दौरान भी एम्स में इमरजेंसी, ट्रॉमा, कोविड स्क्रीनिग ओपीडी, टेलीमेडिसिन ओपीडी आदि विशेष ओपीडी दैनिक तौर से जारी रखी गई थी। मगर, अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने और अनलॉक की घोषणा के बाद एम्स ने स्थगित चल रहे कुछ महत्वपूर्ण विभागों की ओपीडी शुरू कर दी है।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि एम्स में सामान्य विभागों के अलावा जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक, आर्थोपैडिक, सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, डर्मिटोलॉजी, ईएनटी, यूरोलॉजी, पीएमआर, मनोचिकित्सा, पल्मोनरी मेडिसिन आदि विभागों के चिकित्सक एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे से मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि इलाज के अभाव में मरीज परेशान न हो, इसके लिए ओपीडी व्यवस्थाओं में भी सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए एम्स आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल के मुख्य प्रवेशद्वार पर ही पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इस रजिस्ट्रेशन सेंटर से टोकन प्राप्त करने के बाद मरीज नॉन कोविड एरिया में आकर अपना नंबर आने पर ओपीडी में उपलब्ध चिकित्सकों से अपना परीक्षण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी