नगालैंड के तीन पर्यटक सहित नौ संक्रमित

यमकेश्वर क्षेत्र में 28 पर्यटकों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जनपद की सीमा पर पर्यटकों की जांच बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 09:00 PM (IST)
नगालैंड के तीन पर्यटक सहित नौ संक्रमित
नगालैंड के तीन पर्यटक सहित नौ संक्रमित

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: यमकेश्वर क्षेत्र में 28 पर्यटकों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जनपद की सीमा पर पर्यटकों की जांच बढ़ा दी है। मंगलवार को चीला चेक पोस्ट पर हुई एंटीजन जांच में नगालैंड के तीन पर्यटकों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिन्हें वापस लौटा दिया गया। ऋषिकेश में तीन और मुनिकीरेती क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत मोहनचट्टी, गरुड़चट्टी, रत्तापानी आदि क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में अन्य प्रांतों से पर्यटक आए थे। 31 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग यमकेश्वर की ओर से 390 व्यक्तियों की जांच की गई थी। जिसमें 28 पर्यटकों की रिपोर्ट पोजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जनपद पौड़ी गढ़वाल की हरिद्वार, ऋषिकेश और जनपद टिहरी से लगी सीमाओं पर जांच बढ़ा दी। बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की मौके पर एंटीजन जांच हो रही है। नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र में 104 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की गई। चीला चेक पोस्ट पर जांच के दौरान कार में सवार होकर नगालैंड से तीन पर्यटक आए थे। इनकी मौके पर एंटीजन जांच की गई। इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिसके बाद इन पर्यटकों को यहां से वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 498 व्यक्तियों की आरटी पीसीआर जांच की गई है। पिछले तीन दिन से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। उधर, मुनिकीरेती क्षेत्र के नोडल अधिकारी डा. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एक व्यक्ति नरेंद्र नगर का रहने वाला है, जिसे कोविड केयर सेंटर नरेंद्र नगर में रखा गया है। ढालवाला के रहने वाले दो लोग को होम आइसोलेट किया गया है। ऋषिकेश क्षेत्र में भी दो महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि बनखंडी निवासी एक बुजुर्ग महिला, गीता नगर निवासी एक युवती और बीआरओ ग्रेफ के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी