न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें। नए साल पर रफ्तार पकड़ेगी दून मेट्रो रेल परियोजना। झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शादी की बात पर देने लगा धमकी।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 21 Nov 2017 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 21 Nov 2017 08:52 AM (IST)
न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः सुबह नौ बजे तक की उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें

नए साल पर रफ्तार पकड़ेगी दून मेट्रो रेल परियोजना

सुमन सेमवाल, देहरादून। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित दून मेट्रो रेल परियोजना नए साल में रफ्तार पकड़ लेगी। इस बात पर विचार किया जा रहा है कि जनवरी 2018 में परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके अलावा मेट्रो परियोजना को लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (एलआरटीएस) पर विकसित किया जा रहा है, जो प्रदेश के लिए बिल्कुल नई तकनीक है। लिहाजा उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना व भवन निर्माण निगम के अधिकारी इसके हर पहलू की जानकारी के लिए 24 व 25 नवंबर को दिल्ली में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2.झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शादी की बात पर देने लगा धमकी 

जेएनएन, देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने युवती का मेडिकल कर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3.धर्मांतरण कानून बनाने पर विचार करे उत्तराखंड सरकार: हाईकोर्ट

जेएनए, नैनीताल। लव जिहाद के एक मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने धार्मिक भावनाओं पर आघात किए बगैर मध्य प्रदेश व हिमाचल की तर्ज पर धर्मान्तरण कानून बनाने का सुझाव उत्तराखंड सरकार को दिया। कोर्ट ने साफ किया कि वह सरकार को एक्ट बनाने के लिए नहीं कह सकती है, लेकिन बदलते सामाजिक परिवेश को देखते हुए सुझाव दे रही है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4.भागीरथी इको सेंसेटिव जोन में सरकार ने मांगा हक

राज्य ब्यूरो, देहरादून।भागीरथी इको सेंसेटिव जोन ने राज्य सरकार की पेशानी पर बल डाले हुए हैं। जहां 10 जलविद्युत परियोजनाएं अधर में लटकी हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड के साथ ही कई सड़कों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं हो पा रही। एनजीटी के निर्देश पर गठित भागीरथी जोनल मास्टर प्लान की एक्सपर्ट कमेटी की पहली बैठक में सरकार की ओर से यह चिंता कमेटी के समक्ष रखी गईं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5.नौ माह बाद अस्तित्व में आए एसटीए और आरटीए

राज्य ब्यूर, देहरादून। आखिरकार नौ माह के लंबे इंतजार के बाद राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) और संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) विधिवत रूप से अस्तित्व में आ गए। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद शासन ने एसटीए में हरिद्वार, जगजीतपुर के रकित वालिया और बौराड़ी, नई टिहरी के सुंदर सिंह रावत को गैर सरकारी सदस्य नामित किया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी