अब लंबित विकास कार्यो को मिलेगी गति

प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के बाद अब विकास कार्यो को गति मिलने की उम्मीद भी जगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 09:45 PM (IST)
अब लंबित विकास कार्यो को मिलेगी गति
अब लंबित विकास कार्यो को मिलेगी गति

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के बाद अब विकास कार्यो को गति मिलने की उम्मीद भी जगी है। आचार संहिता लगे होने के कारण प्रदेश में इस समय विभागों में तबादले, नीतियों में संशोधन, नई भर्ती संबंधी आदेश और नए कार्यो को शुरू नहीं किया जा सका है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब जो भी पहली कैबिनेट होगी उसका एजेंडा खासा भारी भरकम हो सकता है।

प्रदेश में आम चुनाव के कारण तकरीबन ढाई माह से आचार संहिता लगी है। इस अवधि में किसी भी नए कार्य को शुरू करने पर रोक है। इस अवधि में कुछ नए कार्य तो हुए लेकिन वह भी आयोग की अनुमति लेकर हो पाए। अब आचार संहिता समाप्त होने को है। ऐसे में अब तमाम विभाग में तमाम लंबित कार्य गति पकड़ेंगे। इस समय यदि विभागों पर नजर दौड़ाएं तो खनन विभाग में मौजूदा नीति के चलते खनन पट्टे नहीं उठ पा रहे हैं। चूंकि मामला राजस्व से जुड़ा है इसके लिए विभाग नीति में संशोधन की तैयारी कर रहा है। नीति में संशोधन के लिए इसे कैबिनेट में लाना जरूरी है। इस बार आबकारी नीति के प्रावधानों के कारण अभी भी बड़ी संख्या में मदिरा की दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है। चूंकि आबकारी सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाले विभागों में से एक है। ऐसे में इसके लिए भी नीति में संशोधन की संभावनाएं जताई जा रही है। परिवहन विभाग में नई भर्ती व नियमावली में संशोधन का मसला भी लंबित चल रहा है। इसके लिए भी सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, समाज कल्याण विभाग में गरीब, विधवाओं और वृद्धों को दी जाने वाली नई पेंशन जारी नहीं हो पाई है। नए राशन कार्ड पर रोक है तो श्रमिक कार्ड नहीं बन पाए हैं। अब इनमें राहत मिलने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा में अंब्रेला एक्ट और शिक्षकों की भर्ती व तबादले का मसला अटका हुआ है। प्रदेश के सभी जिलों में नई सड़कों की स्वीकृति भी आचार संहिता के फेर में अटकी हुई है। खेल विभाग में खेल महाकुंभ के विजेता भी स्कूटी पाने को आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार कर रहे है। विभिन्न खेल शिविर शुरू नहीं किए जा सके हैं। पर्यटन विभाग नए रोपवे, 13 जिले, 13 नए पर्यटन क्षेत्रों के लिए आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार कर रहा है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में बैकलॉग के पद अटके हुए हैं।

ऐसे में अब सभी विभाग उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द इन लंबित कार्यो को मंजूरी मिल सकेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी