स्वच्छता मुहिम में दलगत राजनीति ठीक नहीं: एनडी

राज्य ब्यूरो, देहरादून लंबे लखनऊ प्रवास से दून लौटे पूर्व मुख्यमंत्री एवं वयोवृद्ध नेता एनडी तिवार

By Edited By: Publish:Fri, 03 Oct 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Oct 2014 01:01 AM (IST)
स्वच्छता मुहिम में दलगत राजनीति ठीक नहीं: एनडी

राज्य ब्यूरो, देहरादून

लंबे लखनऊ प्रवास से दून लौटे पूर्व मुख्यमंत्री एवं वयोवृद्ध नेता एनडी तिवारी ने कहा कि गांधी जयंती पर केंद्र सरकार की ओर से देशभर में चलाई गई मुहिम में दलगत राजनीति नहीं होनी चाहिए।

एफआरआइ परिसर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी ने कहा कि हर भारतवासी को दो घंटे स्वच्छता अभियान में भागीदारी करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्वच्छता अभियान देश में पहले से ही चल रहा है। इसे तेज करने की पहल सराहनीय है। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भी विकास कार्यो को तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास की दिशा में और सक्रिय होना पड़ेगा। साथ ही इस काम में सिर्फ कमियां निकालने की प्रवृत्ति नहीं होनी चाहिए। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति विवाद पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता करेंगे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री की पत्‍‌नी डा उज्ज्वला तिवारी भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी