अटल आयुष्मान योजना के तहत 31 निजी अस्पतालों से अनुबंध

जागरण संवाददाता, देहरादून: अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग 31 निजी अस्पतालों से अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 07:03 PM (IST)
अटल आयुष्मान योजना के तहत 31 निजी अस्पतालों से अनुबंध
अटल आयुष्मान योजना के तहत 31 निजी अस्पतालों से अनुबंध

जागरण संवाददाता, देहरादून: अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग 31 निजी अस्पतालों से अनुबंध करने जा रहा है। स्टेट हेल्थ एजेंसी ने इसकी सभी तैयारिया पूरी कर ली हैं। शनिवार को अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि 31 निजी चिकित्सालयों के साथ स्टेट हेल्थ ऐजेंसी द्वारा अनुबंध किए जाने की सभी तैयारीया पूर्ण कर ली गई हैं जिसके उपरांत पात्र मरीजों को सरलता से उपचार मिलना प्रारंभ हो जाएगा। निजी अस्पतालों में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, अमृतसर आई क्लिनिक, एसके मेमोरियल अस्पताल, भारत हार्ट इंस्टिटयूट, लाइफ लाइन अस्पताल प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त हरिद्वार का मैट्रो अस्पताल, आरोग्य मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी का बृजलाल अस्पताल, बाम्बे अस्पताल व काशीपुर के चामुण्डा अस्पताल के साथ भी अनुबंध किया जा रहा है। इस प्रकार 31 निजी चिकित्सालयों के साथ अनुबंध किया जाएगा।

अब तक छह मरीजों को मिला लाभ

राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों की सहायता से छह मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। उनका इलाज भी आरंभ हो गया है। देहरादून स्थित विनोद आर्थो क्लिनिक द्वारा योजना के पात्र लाभार्थी लेखराज (30 वर्ष) का हड्डी रोग संबंधित उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद नेत्रालय द्वारा भी वाहिद (63 वर्ष), जरीद (70 वर्ष), सुरजा (70 वर्ष) की नेत्र सर्जरी की गई है। हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती साईदा (40वर्ष) को छाती में दर्द का उपचार दिया जा रहा है और जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती मरीज पवित्रा देवी,(56 वर्ष) का हड्डी संबंधित उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी