ब्याज की रकम न लौटाने पर मां-बेटे को सरेआम पीटा

कर्ज लिए रुपये का ब्याज न लौटाने पर मां-बेटे की सरेआम पिटाई कर दी गई। मामला शहर कोतवाली के धारा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआइआर दर्ज की है।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 12:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 12:59 PM (IST)
ब्याज की रकम न लौटाने पर मां-बेटे को सरेआम पीटा
ब्याज की रकम न लौटाने पर मां-बेटे को सरेआम पीटा

देहरादून, जेएनएन। कर्ज लिए रुपये का ब्याज न लौटाने पर मां-बेटे की सरेआम पिटाई कर दी गई। मामला शहर कोतवाली के धारा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआइआर दर्ज की है।

लता जैक्शन निवासी कालीदास रोड, इंद्रानगर में कपड़े की सिलाई करती हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने तिलक सोनकर नाम के व्यक्ति से पंद्रह हजार रुपये बतौर कर्ज लिया है। इस रकम के लिए वह हर महीने पंद्रह सौ रुपये ब्याज देती हैं। 

इस महीने वह आर्थिक तंगी के चलते वह ब्याज नहीं दे पाईं तो गत देर शाम तिलक सोनकर, देव गैलोर्ड, मयंक पाल, राज गैलोर्ड पंद्रह-बीस लड़कों के साथ उसकी दुकान पर आए और उसे जमकर मारा-पीटा। बीचबचाव को आए बेटे का भी सिर फोड़ दिया। जाते समय धमकी दे गए कि पैसे नहीं दिए तो उसके पति और बेटे को जान से हाथ धोना पड़ेगा। 

वहीं, तिलक की तहरीर पर लता जैक्शन और उसके बेटे रोहित जैक्शन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा चौकी इंचार्ज कुलदीप पंत ने बताया कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बहू पर मारपीट का आरोप

शहर कोतवाली क्षेत्र के त्यागी रोड की रहने वाली एक वृद्ध महिला ने बहू और उसके मायके पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि शाम उनकी बहू अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ घर पर आ धमकी। उन्होंने दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति ने मिर्च स्प्रे उनकी आंखों पर छिड़क दिया गया। 

इसके बाद घर का काफी सारा सामान और एक मोबाइल लेकर भाग गए। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रईसजादों की दबंगई, शोरूम मालिक को लात-घूंसों से पीटा

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में कैप्सूल टैंकर रोकने पर सीपीयू की गाड़ी तोड़ी, एसपी क्राइम से की अभद्रता, लाठीचार्ज

यह भी पढ़ें: वन कर्मियों की धौंस दिखाकर टेंपो चालक से की मारपीट, बंधक बनाया

chat bot
आपका साथी