ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

ऋषिकेश-हरिद्वार रेल ट्रेक पर श्यामपुर फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:20 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

ऋषिकेश-हरिद्वार रेल ट्रेक पर श्यामपुर फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

श्यामपुर चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे चौकी पुलिस को सूचना मिली कि श्यामपुर फाटक के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के पास पहचान संबंधी कोई कागज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी लेने पर रेल फाटक के पास काम कर रहे गैंगमैन व आसपास के नागरिकों ने बताया कि हाट बाजार के पास रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति बैठा था, अचानक ट्रेन के आने पर उसे नागरिकों ने आवाज भी लगाई। मगर वह ट्रैक से नहीं हटा। इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन से उसका सिर टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

----------

पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर दो घायल

बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर स्कूटर सवार एक पुरुष और महिला घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह देहरादून से एलआइसी दफ्तर पौड़ी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड और महिला अभिकर्ता स्कूटर से पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। जैसे ही वह व्यासी पहुंचे तभी सिगटाली के समीप पहाड़ी से अचानक पत्थर लुढ़ककर उनकी ओर आ गया। दोनों पत्थर की चपेट में आकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर व्यासी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन से ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायलों में सुनील रावत (45) पुत्र मातवर सिंह निवासी लक्ष्मीनारायण मार्ग पौड़ी और बबीता (34) पत्नी प्रमोद नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी