Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में नामांकन पूरा, पांच संसदीय सीटों के लिए इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Lok Sabha Election 2024 प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। पांचों सीटों के लिए कुल 63 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सबसे अधिक 21 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए किए गए हैं।

By Vikas gusain Edited By: Nirmala Bohra Publish:Thu, 28 Mar 2024 07:31 AM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 07:31 AM (IST)
Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में नामांकन पूरा, पांच संसदीय सीटों के लिए इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
Lok Sabha Election 2024: नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी

HighLights

  • भाजपा के अजय भट्ट व कांग्रेस के गोदियाल, रावत, टम्टा, जोशी नामांकन करने वालों में शामिल
  • अंतिम दिन 37 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल
  • सबसे अधिक 21 प्रत्याशी हरिद्वार लोकसभा सीट पर

राज्य ब्यूरो, देहरादून: Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। पांचों सीटों के लिए कुल 63 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन के अंतिम दिन 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सबसे अधिक 21 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित है। नामांकन वापसी के बाद सभी पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

प्रदेश में बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन गढ़वाल लोकसभा सीट पर पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, बसपा के धीर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्याम लाल तथा निर्दलीय दीपेंद्र नेगी व मुकेश प्रकाश शामिल रहे। इस सीट पर कुल 13 नामांकन हुए हैं। टिहरी गढ़वाल सीट पर बुधवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किए। इनमें राष्ट्रीय एकता दल के बृजभूषण करनवाल के अलावा निर्दलीय सरदार खान, विपिन कुमार अग्रवाल, प्रेमदत्त सेमवाल व सुदेश तोमर शामिल हैं। इस सीट पर कुल 11 नामांकन हुए हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन के अंतिम दिन 15 नामांकन हुए। इनमें कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह रावत, बसपा के जमील अहमद, उक्रांद के मोहन सिंह असवाल, भारतीय सेवक पार्टी के संदीप कुमार, भारतीय युवा एकता पार्टी के सूरत सिंह रावत, एकम सनातन भारत दल के स्वामी दामोदराचार्य, उत्तराखंड समानता पार्टी के बलवीर सिंह भंडारी, मजदूर किसान पार्टी के गौतम के अलावा निर्दलीय अवनीश कुमार, अकरम हुसैन, प्रबोध चंद्र डबराल, अकील अहमद, विजय कुमार कश्यप, करण सिंह सैनी व राहुल कश्यप शामिल हैं। इस सीट पर कुल 21 नामांकन हुए हैं। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कांग्रेस के प्रदीप टम्टा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की किरण आर्य, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन देव, बसपा के नारायण राम, बहुजन मुक्ति पार्टी के ज्योति प्रसाद टम्टा नामांकन करने वालों में शामिल हैं। इस सीट पर कुल आठ नामांकन हुए हैं।

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर नामांकन के अंतिम दिन सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा के अजय भट्ट, कांग्रेस के प्रकाश जोशी, बसपा से अख्तर अली, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के जीवन चंद उप्रेती, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अखिलेश कुमार, निर्दलीय हितेश पाठक व रमेश कुमार नामांकन दाखिल दाखिल करने वालों में शामिल रहे। इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

नामांकन की तस्वीर

टिहरी गढ़वाल - 11 गढ़वाल - 13 हरिद्वार - 21 नैनीताल-ऊधम सिंह नगर - 10 अल्मोड़ा - 08
chat bot
आपका साथी