Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में प्रत्याशियों को मिलेगा 1363 शतायु मतदाताओं का आशीर्वाद, मतदान के समय दी जाएगी खास सुविधा

Lok Sabha Election 2024 प्रदेश में इस वर्ष 8321207 मतदाता पांचों लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेंगे। इस वर्ष पांच लोकसभा सीटों पर 1363 शतायु मतदाताओं का आशीर्वाद प्रत्याशियों को मिलेगा। मतदान के दौरान इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट का विकल्प लेने की सुविधा दी गई है। बता दें कि इन शतायु मतदाताओं में महिला मतदाता अधिक हैं।

By Vikas gusain Edited By: Nirmala Bohra Publish:Thu, 28 Mar 2024 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 10:18 AM (IST)
Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में प्रत्याशियों को मिलेगा 1363 शतायु मतदाताओं का आशीर्वाद, मतदान के समय दी जाएगी खास सुविधा
Lok Sabha Election 2024: चुनाव में प्रत्याशियों को देंगे आशीर्वाद

HighLights

  • प्रदेश में शतायु मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक
  • मतदान केंद्रों में शतायु मतदाताओं को मिलेगी प्राथमिकता

विकास गुसाईं, देहरादून: Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में इस वर्ष पांच लोकसभा सीटों पर 1363 शतायु मतदाताओं का आशीर्वाद प्रत्याशियों को मिलेगा। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। इन मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारियों के जरिये सम्मानित करने की भी तैयारी है।

मतदान के दौरान इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट का विकल्प लेने की सुविधा दी गई है। मतदान केंद्र पर जाने में इन्हें सहायक तो मिलेगा ही, साथ ही मतदान में भी प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में इस वर्ष 83,21,207 मतदाता पांचों लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 1363 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं।

ऐसे मतदाताओं को शतायु मतदाता नाम दिया गया है। इन शतायु मतदाताओं में महिला मतदाता अधिक हैं। इनमें सबसे अधिक 337 शतायु मतदाता हरिद्वार, 297 शतायु मतदाता ऊधम सिंह नगर और 262 शतायु मतदाता देहरादून जिले में है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने हर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन मतदाताओं को सम्मानित करने और इनके जरिये आमजन को मतदान प्रेरित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर तैयारियां चल रही है।

यद्यपि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जरूरत पडऩे पर इन्हें व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां तक कि मतदान केंद्रों में यदि लंबी कतार लगी होंगी तो बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता के साथ मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम का कहना है कि शतायु मतदाता भी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में आते हैं। इन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान और मतदान केंद्र में प्राथमिकता के साथ मतदान करने में मदद दी जाएगी।

शतायु मतदाता की जिलेवार सूची

जिला, पुरुष, महिला, कुल हरिद्वार, 147, 190, 337 नैनीताल, 36, 48, 84 अल्मोड़ा, 20, 65, 85 यूएस नगर, 121, 176, 297 पिथौरागढ़, 10, 37, 47 बागेश्वर, 08, 28, 36 चंपावत, 01, 14, 15 चमोली, 08, 28, 36 उत्तरकाशी, 04,07, 11 रुद्रप्रयाग, 02, 09, 11 टिहरी गढ़वाल, 13, 33, 46 पौड़ी गढ़वाल, 37, 75, 112 देहरादून, 126, 136, 262 कुल, 533, 830, 1363
chat bot
आपका साथी