ओलंपियन लिन डेन से तीन सेट में हारे लक्ष्य सेन

जागरण संवाददाता, देहरादून : विश्व के पूर्व जूनियर नंबर वन शटलर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने थॉमसन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 03:00 AM (IST)
ओलंपियन लिन डेन से तीन सेट में हारे लक्ष्य सेन
ओलंपियन लिन डेन से तीन सेट में हारे लक्ष्य सेन

जागरण संवाददाता, देहरादून : विश्व के पूर्व जूनियर नंबर वन शटलर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने थॉमसन न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के एक मुकाबले में ओलंपियन लिन डेन को कड़ी टक्कर दी। तीन सेट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि मैच में लक्ष्य का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं, मिश्रित युगल वर्ग में उत्तराखंड की कुहू की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में चल रही बीडब्ल्यूएफ बारफूट एंड थॉमसन न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को मुख्य ड्रा के मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में लक्ष्य का सामना चैंपियनशिप के टॉप सीड व पूर्व ओलिंपिक चैंपियन चीन के लिन डेन से हुआ। मैच के पहले सेट में लक्ष्य ने 21-15 से जीत हासिल कर बढ़त बनाई। इसके बाद लगातार दोनों सेटों में लक्ष्य को 15-21, 12-21 से हार मिली। करीब 35 मिनट तक चले इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना शत-प्रतिशत दमखम दिखाया। इससे पहले खेले गए मैच में लक्ष्य ने मलेशिया के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 21-11, 21-16 से हराया। वहीं, मिश्रित युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तराखंड की कुहू गर्ग ने अपने जोड़ीदार दिल्ली के रोहन कपूर के साथ मिलकर प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में कुहू की जोड़ी को 11-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी। लिन डेन के खिलाफ लक्ष्य के प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार, सचिव बीएस मनकोटी, उपक्रीड़ाधिकारी दीपक रावत, नवनीत सेठी ने उन्हें बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी