ऋषिकेश: गंगा में नहा रहा बुजुर्ग अचानक पानी के तेज बहाव में बहा, जल पुलिस ने किया रेस्क्यू

ऋषिकेश में मुनिकीरेती के नाव घाट पर सोमवार को गंगा में नहाने गया एक बुजुर्ग तेज बहाव की चपेट में आ गया। कुछ दूर वह पानी में बहने लगा। समीप मौजूद जल पुलिस के जवानों ने बुजुर्गों को सकुशल गंगा से बाहर निकाला।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 02:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 08:51 PM (IST)
ऋषिकेश: गंगा में नहा रहा बुजुर्ग अचानक पानी के तेज बहाव में बहा, जल पुलिस ने किया रेस्क्यू
ऋषिकेश: गंगा में नहा रहा बुजुर्ग अचानक पानी के तेज बहाव में बहा।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मुनिकीरेती के नाव घाट पर सोमवार को गंगा में नहाने गया एक बुजुर्ग तेज बहाव की चपेट में आ गया। कुछ दूर वह पानी में बहने लगा। समीप मौजूद जल पुलिस के जवानों ने बुजुर्गों को सकुशल गंगा से बाहर निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि और को गंगा का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ा हुआ था। किशन गोपाल मेहता (65 वर्ष) पुत्र दयाराम निवासी सेक्टर नौ बालावाघाट फरीदाबाद हरियाणा जो लगभग दो वर्ष से नाव घाट पर ही रहता है। यह बुजुर्ग सोमवार को नावघाट पर गंगा नदी में स्नान करने गया और अचानक बहने लगा। जिसकी सूचना स्थानीय व्यक्तियों द्वारा थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत नाव घाट पर तैनात जल पुलिस कर्मियों को दी गयी। सूचना पर जल पुलिस कर्मी सुभाष ध्यानी, रवि राणा, जयदीप सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और पानी में कुछ दूर तक बह गए इस व्यक्ति को बचा लिया गया। किशन गोपाल मेहता की ओर से पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया गया।

-------------------------------

खैरीखुर्द में धान के खेतों में घुसा हाथी

राजाजी टाइगर रिजर्व और देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज से सटे आबादी वाले इलाकों में फिर से हाथी आबादी तक पहुंचने लगे हैं। खैरीखुर्द स्थित एक ग्रामीण के खेत में सोमवार की सुबह एक हाथी घुस गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर यह हाथी जंगल की ओर चला गया। नेपाली फार्म से सटे खैरीखुर्द गांव में सोमवार की सुबह करीब छह बजे गांव के काश्तकार मुनेंद्र सिंह नेगी के धान के खेतों में हाथी घुस आया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी आसपास के खेतों में चलकदमी करता हुआ जंगल की तरफ चला गया। आबादी क्षेत्र में हाथी के घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा।

देहरादून वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों में लगातार हाथी का आतंक बना हुआ है। आए दिन हाथी जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। श्यामपुर न्याय पंचायत के खदरी-खड़कमाफ, गढ़ी, खैरीखुर्द, गुमानीवाला, रायवाला, खांड गांव व छिद्दरवाला में लगातार हाथी की आदम बनी रहती है। हाथी इन क्षेत्रों में किसानों की फसलों को नष्ट तो कर रहे हैं, हाथियों से जान माल का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने तथा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- शामली के दो युवक गंगा में डूबे, ऋषिकेश घूमने आए थे छह साथी

chat bot
आपका साथी