इंडिगो के कार्मिकों ने डीएम से की कम वेतन देने की शिकायत

जिलाधिकारी के जनता दरबार में इंडिगो एविएशन कंपनी से जुड़े श्रमिकों/कर्मियों ने कम वेतन दिए जाने की शिकायत की। कर्मचारी नितेश ने बताया कि कंपनी के साथ जो करार हुआ था उससे कम वेतन दिया जा रहा है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 10:28 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 10:28 AM (IST)
इंडिगो के कार्मिकों ने डीएम से की कम वेतन देने की शिकायत
इंडिगो के कार्मिकों ने डीएम से की कम वेतन देने की शिकायत।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जिलाधिकारी के जनता दरबार में इंडिगो एविएशन कंपनी से जुड़े श्रमिकों/कर्मियों ने कम वेतन दिए जाने की शिकायत की। कर्मचारी नितेश ने बताया कि कंपनी के साथ जो करार हुआ था, उससे कम वेतन दिया जा रहा है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है।

मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने जनता की फरियाद सुनी। जनता दरबार में प्रीतम सिंह ने दूधली-मोथरोवाला में वर्ग चार की भूमि के विनियमितीकरण का मामला उठाया। इस पर तहसीलदार सदर को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया। इसके अलावा ग्राम निनूस में पेयजल कनेक्शन देने, तीन गांवों की पेयजल योजना से गोरछा क्षेत्र को पृथक करने, कालसी के व्यास नहरी क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करने, डांडीपुर में दबंगों से परिवार की सुरक्षा करने की मांग भी उठाई गई। अपर जिलाधिकारी ने इन मामलों में संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

उप श्रमायुक्त से मिले 

उक्रांद डोईवाला के कार्यकर्त्‍ताओं ने मंगलवार को उप श्रमायुक्त सुशील कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उक्रांद नेता शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में कौलागढ़ रोड स्थित श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे कार्यकर्त्‍ताओं ने कहा कि इंडिगो एविएशन कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इन कर्मचारियों को प्रतिमाह सात-आठ हजार रुपये ही वेतन दिया जा रहा है। जबकि, इन्हें प्रतिदिन 537 रुपये के हिसाब से तैनात किया गया था। कुछ कर्मचारियों को नौकरी से हटा भी दिया गया है। इस पर उप श्रमायुक्त ने भरोसा दिया कि संबंधित कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के निर्देश कंपनी अधिकारियों को दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें-देहरादून में धरने पर बैठे उपनल कर्मियों को जिला पंचायत सदस्यों ने दिया समर्थन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी