सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया आजादी का जश्न

पछवादून व जौनसार-बावर में स्वतंत्रता दिवस पर कहीं प्रभात फेरी तो कहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आजादी का जश्न मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 09:18 PM (IST)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया आजादी का जश्न
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया आजादी का जश्न

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पछवादून व जौनसार-बावर में स्वतंत्रता दिवस पर कहीं प्रभात फेरी तो कहीं पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आजादी का जश्न मनाया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत व नृत्य से ऐसा समा बांधा कि हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

द्रोण पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर में बच्चों ने देश भक्ति के गीत व नृत्य से समा बांधा। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे। एनफील्ड स्कूल में चेयरपर्सन बिजोया ¨सह व प्रधानाचार्य ओपी चुग की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने शहीदों को नमन किया और देशभक्ति के नारों से पूरे स्कूल को गुंजायमान कर दिया। हेडगर्ल वैष्णवी डोगरा ने देशभक्ति के गीत से सबको झुमाया। इस मौके पर प्रिया डोगरा, कांग्रेस नेता विपुल जैन, राजकुमार रोहिला, रेखा चावला, ऊषा चौहान, पुनीता बडोनी आदि मौजूद रहे। सैपियंस स्कूल में ऐ वतन आबाद रहे सामूहिक गीत से सबको झुमाया गया। साथ ही फैंसी ड्रेस व अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर प्रबंधक रविकांत सपरा, अध्यक्ष इंदिरा रानी, रशिता सपरा, रिकेश शर्मा, प्रधानाचार्य आलोक विरमानी आदि मौजूद रहे। हिमजन कल्याण सभा के कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश चंद, बेलीराम गथानिया, सोहन ¨सह, कृष्ण लखरवाल, देशराज गुलेरिया भूपेंद्र, लाल ¨सह आदि मौजूद रहे। हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल में नन्हा-मुन्ना राही हूं आदि गीत पर बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। इस मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, बलवीर चंदेल, प्रधानाचार्य आरके पाल, अनामिका परासर आदि मौजूद रहे। मदरसा तहफीजुल कुरआन बुलाकीवाला में देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई। आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अल्टस स्कूल में बच्चों ने नृत्य व गीतों से देशभक्ति प्रदर्शित की। इस मौके पर वंदना नागर, प्रधानाचार्य अनु गुप्ता आदि मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ में बच्चों ने देशभक्त से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राइंका कालसी में मुख्य अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना ¨सह चौहान ने कहा कि देश की आजादी पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने राइंका कालसी के अंग्रेजों के जमाने 1901 में बने भवन की जीर्ण-शीर्ण अवस्था पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित सबका मन मोह लिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आरएस राणा, प्रधानाचार्य अतर ¨सह चौहान, एसडीएम बृजेश तिवारी, प्रधान कालसी रोशनी चौहान, प्रीतम ¨सह आदि मौजूद रहे। विकासखंड कार्यालय कालसी में कालसी ब्लॉक प्रमुख अर्जुन ¨सह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख खजान नेगी, बीडीओ सुमन कुटियाल, पुष्पेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे। राजकीय इंटर कॉलेज बैसोगिलानी में बच्चों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य कल्याण ¨सह चौहान, नरेंद्र तोमर, जबर ¨सह चौहान, उदय ¨सह आदि मौजूद रहे।

---

छात्राओं की माताओं को किया पुरस्कृत

विकासनगर: महर्षि अर¨वद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से मेधावी नौ छात्र-छात्राओं की माताओं अरुणा चौधरी, सरिता देवी, गुड्डी राठौर, लक्ष्मी देवी, निर्मला चौहान, वंदना रानी, गीता डबराल, सुनीता राणा को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अरुण डबराल व कुंवर ¨सह राय ने कहा कि बच्चों की माताओं का सम्मान गौरव की बात है।

------

औद्योगिक इकाइयों को विस्तार देने की जरूरत: मारवाह

विकासनगर: औद्योगिक नगदी सेलाकुई में स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सहदेव ¨सह पुंडीर एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल मारवाह, संरक्षक महेश शर्मा, महासचिव पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील उनियाल, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, देहरादून चैप्टर चेयरमैन जेपी गर्ग ने ध्वजारोहण किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मारवाह ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को विस्तार देने की जरूरत है, ताकि क्षेत्रीय जनता को रोजगार मिल सके। औद्योगिक इकाइयों में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है। जिसे सरकार द्वारा जल्द अमल में लाकर पूरा करना चाहिए। इससे सरकार के राजस्व को भी लाभ होगा। क्षेत्रीय जनता भी लाभान्वित होगी।

chat bot
आपका साथी