IMA POP 2022 : आगामी 10 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, पासआउट होंगे 344 जेंटलमैन कैडेट

IMA POP 2022 पासिंग आउट परेड में 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे। हालांकि जेंटलमैन कैडेट की सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। ऐसे में जेंटलमैन कैडेट की संख्या में बदलाव भी संभव है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 29 Nov 2022 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2022 09:17 AM (IST)
IMA POP 2022 : आगामी 10 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, पासआउट होंगे 344 जेंटलमैन कैडेट
IMA POP 2022 : पासिंग आउट परेड में 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे।

जागरण संवाददाता, देहरादून : IMA POP 2022 : भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आगामी 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे।

जेंटलमैन कैडेट की सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया

इनमें से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 30 विदेशी कैडेट होंगे। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेंटलमैन कैडेट की सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। ऐसे में जेंटलमैन कैडेट की संख्या में बदलाव भी संभव है।

पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां शुरू

आइएमए में पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों चेटवुड बिल्डिंग के सामने कैडेट रोजाना परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। आइएमए एक अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था।

अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ाई

पिछले 90 वर्ष में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ाई है। अब तक 64,145 जेंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं।

परेड से पहले अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे

10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गण्यमान्य लोग और जेंटलमैन कैडेट के स्वजन दून पहुंचेंगे। परेड से पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी

दो दिसंबर को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी और सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। आठ दिसंबर की सुबह कमांडेंट परेड होगी। मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानी नौ दिसंबर को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो आयोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड देश को सबसे अधिक जांबाज देने वाले राज्यों में शुमार

सेना में सिपाही हो या फिर अधिकारी, उत्तराखंड का दबदबा कायम है। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट की संख्या इस सच्चाई को बयां करती है। जनसंख्या घनत्व के हिसाब से देखें तो उत्तराखंड देश को सबसे अधिक जांबाज देने वाले राज्यों में शुमार है। दशकों पूर्व से ही यह परंपरा निरंतर चली आ रही है।

IMA POP : देश के सरहदों की हिफाजत में नहीं वीरभूमि उत्तराखंड का कोई सानी, दशकों पूर्व से चली आ रही यह परंपरा अब भी बरकरार

chat bot
आपका साथी