आंदोलनकारियों ने आइडीपीएल प्रबंधन को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता ऋषिकेश जन एकता संयुक्त संघर्ष समिति कृष्णा नगर कालोनी ने महाप्रबंधक आइड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:22 AM (IST)
आंदोलनकारियों ने आइडीपीएल प्रबंधन को दी चेतावनी
आंदोलनकारियों ने आइडीपीएल प्रबंधन को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

जन एकता संयुक्त संघर्ष समिति कृष्णा नगर कालोनी ने महाप्रबंधक आइडीपीएल से मिलने गई मातृ शक्ति के साथ हाथापाई की घोर निदा की है। समिति ने चेताया कि आइडीपीएल प्रबंधन अपनी हरकत से बाज आए वरना आंदोलनकारी कठोर कदम उठाने पर बाध्य होंगे।

जन एकता संयुक्त संघर्ष समिति कृष्णा नगर की ओर से पिछले एक सप्ताह से गांधी स्तंभ त्रिवेणी घाट पर कृष्णा नगर, आइडीपीएल और खांड गांव को नगर निगम में शामिल किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते गुरुवार को आवासीय कल्याण समिति के बैनर तले आंदोलनकारी आइडीपीएल महाप्रबंधक से मिलने गए थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की ओर से कुछ महिलाओं के साथ हाथापाई की गई थी।

गांधी स्तंभ पर आंदोलन कर रहे स्थानीय नागरिकों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निदा की। संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक डा. बीएन तिवारी ने कहा कि टाउनशिप में रह रहे नागरिकों को प्रबंधन बेघर करना चाहता है। उनकी सुनवाई करने के बजाय महिलाओं के साथ हाथापाई करना प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों को शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन यदि इन हरकत से बाज नहीं आया और टाउनशिपवासियों को जबरन बेघर करने की कोशिश की गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

धरने पर खुशहाल सिंह, महात्मा दिव्यानंद पुरी, कली देवी, मीना देवी, चंद्रशेखर गुप्ता, गुलाब वर्मा आदि शामिल हुए।

भवन खाली करने को व्यक्तिगत नोटिस नहीं देगा आइडीपीएल प्रबंधन

ऋषिकेश: आइडीपीएल टाउनशिप के नागरिकों को भवन खाली करने के लिए प्रबंधन की ओर से व्यक्तिगत नोटिस नहीं दिए जाएंगे।

गुरुवार को आइडीपीएल के महाप्रबंधक संजय सिंह का आइडीपीएल टाउनशिप में रहे रहे नागरिकों ने घेराव कर दिया था। इस दौरान महिलाओं के साथ हाथापाई के चलते खूब हंगामा भी हुआ था। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी वीरभद्र मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल को आइडीपीएल प्रबंधन ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया। जिसमें काफी विचार-विमर्श और नोकझोंक के बाद आइपीएल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत नोटिस नहीं दिया जाएगा। बैठक में प्रबंधन समिति की तरफ से प्रबंधक गंगा प्रसाद अग्रहरि, राज्य अधिकारी जयपाल त्यागी मौजूद रहे। वहीं भाजपा वीरभद्र मंडल की तरफ से अध्यक्ष अरविद चौधरी, मंडल महामंत्री एवं पार्षद सुंदरी कंडवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह, अविनाश सेमल्टी, वायु राज सिंह, निर्भय गुप्ता, दिनेश शर्मा, राहुल कुकरेती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी