छुट्टी का फर्जी पत्र वायरल करने वाले की हुई पहचान, पढ़िए पूरी खबर

इगास पर राजकीय अवकाश का फर्जी सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। गत दिनों साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:00 PM (IST)
छुट्टी का फर्जी पत्र वायरल करने वाले की हुई पहचान, पढ़िए पूरी खबर
छुट्टी का फर्जी पत्र वायरल करने वाले की हुई पहचान, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। इगास पर राजकीय अवकाश का फर्जी सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। मामले में सचिवालय के सेक्शन आफिसर की ओर से गत दिनों साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सेक्शन आफिसर रमेश सिंह नितवाल की ओर से साइबर पुलिस को बताया गया था कि छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए आदेश के पत्र के साथ छेड़छाड़ कर इगास की छुट्टी का फर्जी पत्र तैयार किया गया था। इसकी शिकायत सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की थी। सरकार की छवि को धूमिल करने की नीयत से किए गए इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। सूत्रों की मानें तो फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। उसकी जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।

छेड़खानी के विरोध पर पति को पीटा

नेहरू कॉलोनी के रेसकोर्स क्षेत्र में महिला के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर युवक ने उसके पति की पिटाई कर दी। महिला ने मामले में आरोपित आदिल शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि आरोपित ने उसे और उसके पति को जान से मारने की भी धमकी दी है।

मारपीट में चार नामजद

शहर कोतवाली के मच्छी बाजार में बीते बुधवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पुलिस ने गीता आनंद की तहरीर पर केशव छाबड़ा, आदित्य छाबड़ा, सुमन छाबड़ा व धर्मेंद्र छाबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में अवैध पिस्टल के साथ दिल्ली का युवक गिरफ्तार Dehradun News

सट्टेबाज धरा

शहर कोतवाली पुलिस ने गांधी ग्राम से एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान तनिक शाह निवासी सरस्वती सोनी मार्ग के रूप में हुई है। उसके पास से सट्टा पर्ची व 3230 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम के मोबाइल पर हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी