Hemkund Sahib के लिए आफलाइन पंजीकरण शुरू, 22 मई से शुरू होनी है यात्रा

Hemkund Sahib Yatra 2022 यात्रा आगामी 22 मई से शुरू होनी है। श्री हेमकुंड धाम के लिए आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण दोनों खुले रखे गए हैं। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में आफलाइन पंजीकरण की व्‍यवस्‍था की गई है।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 01:21 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 01:21 PM (IST)
Hemkund Sahib के लिए आफलाइन पंजीकरण शुरू, 22 मई से शुरू होनी है यात्रा
Hemkund Sahib Yatra 2022 : आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण दोनों खुले

जागरण संवाददताा, ऋषिकेश : Hemkund Sahib Yatra 2022 : हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए आफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में आफलाइन पंजीकरण की व्‍यवस्‍था की गई है।

आगामी 22 मई से शुरू होनी है यात्रा

वहीं चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने हेमकुंड साहिब में मत्‍था टेकने के लिए प्रतिदिन 5000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की अनुमति दी है। यात्रा आगामी 22 मई से शुरू होनी है। पहला जत्‍था गुरुवार यानी 19 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा।

आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण दोनों खुले

बुधवार से ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट में आफलाइन पंजीकरण काउंटर खोल दिया गया है। श्री हेमकुंड धाम के लिए आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण दोनों खुले रखे गए हैं।

राज्यपाल ले.ज. (रिटा.) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिखाएंगे झंडी

समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर चमोली जिले में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण व स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 22 मई से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने हैं। दर्शनों के लिए पहला जत्था गुरुवार को ऋषिकेश से रवाना होगा, जिसे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाएंगे।

एथिक्स इन्फोटेक कंपनी ने पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश में बुधवार से एथिक्स इन्फोटेक कंपनी ने पंजीकरण केंद्र शुरू कर दिया है। यहां श्रद्धालुओं का आफलाइन पंजीकरण हो रहा है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पैदल मार्ग पर भी आवाजाही सुचारू हो गई है।

chat bot
आपका साथी