चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपित निकला कोरोना पाजिटिव, पुलिस में हड़कंप; संपर्क में आने वालों का होगा टेस्ट

वाहन चोरी के मामले में पकड़े गया एक आरोपित कोरोना पाजिटिव निकल गया। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला रानीपुर कोतवाली का है। आनन-फानन में आरोपित को मेला अस्पताल पहुंचाया गया। हवालात सहित कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 02:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 02:44 PM (IST)
चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपित निकला कोरोना पाजिटिव, पुलिस में हड़कंप; संपर्क में आने वालों का होगा टेस्ट
चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपित निकला कोरोना पाजिटिव।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार में वाहन चोरी के मामले में पकड़े गया एक आरोपित कोरोना पाजिटिव निकल गया। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला रानीपुर कोतवाली का है। आनन-फानन में आरोपित को मेला अस्पताल पहुंचाया गया। हवालात सहित कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी के एक मामले में फरार आरोपित को रविवार रात गिरफ्तार किया गया था। रात में उसे हवालात में रखने के बाद कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराया गया। मेडिकल जांच में आरोपित कोरोना संक्रमित निकला। उसे आनन-फानन में मेला अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली परिसर को सैनिटाइज कराया। वहीं, आरोपित के संपर्क में आए कोतवाल कुंदन सिंह राणा समेत पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें- देहरादून: घर लौटा चिकित्सक दंपती तो खुली तिजोरी देख उड़े होश, लाखों रुपये और गहने ले चंपत हुए नौकर

chat bot
आपका साथी