हैंड-फुट-माउथ बीमारी की चपेट में बच्चे

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 08:36 PM (IST)
हैंड-फुट-माउथ बीमारी की चपेट में  बच्चे

देहरादून: दून अस्पताल में इन दिनों हैंड-फुट-माउथ बीमारी का प्रकोप देखा जा रहा है। इस तरह के कई मामले दून अस्पताल के त्वचा रोग विभाग में हाल के दिनों में सामने आए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह की बीमारी से बचने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि परिजन बच्चों की साफ-सफाई के प्रति विशेष सावधानी बरतें।

हैंड-फुट-माउथ बीमारी में छोटे बच्चों को वायरल होने के साथ ही मुंह, हाथ व पैरों में छोटे-छोटे दाने होने लगते हैं। यह बीमारी मुख्यत: साफ-सफाई के अभाव में होती है। आमतौर पर इस बीमारी के मामले कम ही सामने आते हैं, लेकिन इस वर्ष अब तक इसके छह-सात मामले दून अस्पताल में सामने आ चुके हैं। दून अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति बर्नवाल के मुताबिक बीमारी से बचने का बेहतर तरीका यही है कि परिजन बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही वायरल होने पर खासी सतर्कता बरती जाए।

chat bot
आपका साथी