ग्राफिक एरा विवि अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कमल घनशाला को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी स्पीड पोस्ट के जरिये पत्र भेजकर दी गई है।

By Edited By: Publish:Tue, 15 May 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 05:08 PM (IST)
ग्राफिक एरा विवि अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
ग्राफिक एरा विवि अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
जागरण संवाददाता, देहरादून: ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कमल घनशाला को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी स्पीड पोस्ट के जरिये पत्र भेजकर दी गई है। मामले में क्लेमेनटाउन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्पीड पोस्ट शनिवार को विश्वविद्यालय कार्यालय को मिला था, जबकि इसे अजबपुर कला पोस्टआफिस से नौ मई को भेजा गया था। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बीके कौल ने क्लेमेनटाउन पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विश्वविद्यालय के कार्यालय में शनिवार को डाक के जरिये एक लिफाफा मिला। खोलकर देखा गया तो एक सादे पन्ने पर ऊपर डेथ वारंट लिखा हुआ था। पत्र में ग्राफिक एरा टीचर्स एसोसिएशन के हवाले से विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कमल घनशाला को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा गया है कि वह टीचर्स का ध्यान नहीं रखते। वह खुद तो आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन टीचर्स के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। यह उनके लिए ठीक नहीं होगा। पत्र के बारे में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.कमल घनशाला को दी गई। इसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि स्पीड पोस्ट अजबपुर कला पोस्टआफिस से नौ मई को किया गया है। पत्र में प्रेषक का नाम नहीं लिखा है, लेकिन पोस्टआफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि स्पीड पोस्ट करने कौन आया था। आशंका जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय में पूर्व में तैनात रहे किसी शिक्षक ने यह पत्र भेजा है।
chat bot
आपका साथी