जनजाति क्षेत्र की उपेक्षा कर रही सरकार

संवाद सूत्र चकराता विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जनजाति क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:00 PM (IST)
जनजाति क्षेत्र की उपेक्षा कर रही सरकार
जनजाति क्षेत्र की उपेक्षा कर रही सरकार

संवाद सूत्र, चकराता: विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जौनसार-बावर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की हालत सुधारने को चार साल पहले तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सीमांत त्यूणी क्षेत्र में सौ बैड क्षमता के नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखी थी उसके निर्माण में बजट की कमी आड़े आ रही है। कहा कि सरकार ने त्यूणी में प्रस्तावित 35 करोड़ के प्रोजेक्ट को सिर्फ सात करोड़ देने की बात कही है, जो किसी भी तरह पर्याप्त नहीं है।

जौनसार-बावर के सीमांत त्यूणी, मोहना, चकराता, साहिया व कालसी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे प्रीतम सिंह ने कहा कि कहा कि विषम भौगोलिक परस्थितियों के चलते जौनसार-बावर के सुदूरवर्ती त्यूणी में कांग्रेस ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र बेहतर करने का प्रयास किया। करीब 35 करोड़ की लागत से बनने वाले जौनसार वासियों के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा सरकार कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट की कमी के चलते पिछले चार साल से अधूरे पड़े त्यूणी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण को सरकार ने सात करोड़ देने की बात कही है, जो बहुत कम है। सरकार ने पैंतीस करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले त्यूणी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण को सिर्फ सात करोड़ बजट देने की बात कर क्षेत्रवासियों का मजाक उड़ाया है। जबकि स्वास्थ्य सेवा की हालत सुधारने के साथ स्थानीय शिक्षित युवाओं को घर के पास मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में इसका लाभ मिलता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पिछले चार साल में क्षेत्र विकास को कोई महत्वूपर्ण कार्य नहीं किए, जिससे जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है। इसका जबाव भाजपा को आने वाले चुनाव में देना पड़ेगा। उन्होंने मोहना खत व आसपास क्षेत्र के कई ग्रामीण परिवारों के कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख निधि राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख विजयपाल सिंह तोमर, कनिष्ठ उपप्रमुख शमशेर सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरीश राजगुरु, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, युवा कांग्रेस नेता बचन सिंह राणा, पप्पू आर्य, दिनेश, सुंदर सिंह, नरेश, बबलू, यशपाल, विनोद, केशर, विरेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी