गणपति महोत्सव पर हुआ मूर्ति विसर्जन

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 01:20 AM (IST)
गणपति महोत्सव पर हुआ मूर्ति विसर्जन

ऋषिकेश: इन दिनों तीर्थनगरी में हर तरफ गणपति महोत्सव की धूम मची है। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु दूर-दूर से त्रिवेणी घाट पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को देहरादून से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में मूर्ति का विसर्जन किया।

नगर व आसपास क्षेत्रों में गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। सामूहिक गणेश पूजाओं में भक्त गणपति के भजनों में झूमते नजर आ रहे हैं। त्रिवेणी घाट पर प्रतिदिन नगर क्षेत्र सहित आसपास के शहरों से भी भक्त गणपति का विसर्जन करने के पहुंच रहे हैं। मंगलवार को नवादा देहरादून कीर्तन मंडली की ओर से पांच दिन की पूजा के बाद ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए त्रिवेणी घाट पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर गणपति की मूर्ति का विधिविधान से गंगा में विसर्जन किया। श्रद्धालु आनंद कुमार क्षेत्री ने बताया कि नवादा में पांच दिनों से गणेश पूजा चल रही है। दस साल से वह प्रतिवर्ष गणेश का विसर्जन करने त्रिवेणी घाट पहुंचते हैं। इस दौरान रीता क्षेत्री, सत्या, गीता क्षेत्री, नरेंद्र थापा, ममता, नरेंद्र थापा, लक्ष्मी, मौसाम, सुशीला, भावना राणा, भगवती, सावित्री, सुलभा, उपदेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी