गोकशी में चार गिरफ्तार, पांच फरार

पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चार लोगों को गोकशी करते हुए पकड़ा है जबकि पांच अन्य भागने में सफल हो गए।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 05:19 PM (IST)
गोकशी में चार गिरफ्तार, पांच फरार
गोकशी में चार गिरफ्तार, पांच फरार
जागरण संवाददाता, विकासनगर: पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चार लोगों को गोकशी करते हुए पकड़ा है जबकि पांच अन्य भागने में सफल हो गए। आरोपितों से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले हथियार और सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। कुल्हाल चौकी प्रभारी अर¨वद चौधरी को सोमवार की सुबह कुंजाग्रांट में गोकशी की सूचना मिली। जिसपर पुलिस टीम ने कुंजाग्रांट क्षेत्र में दबिश दी। जहां एक घर के आंगन में चार लोग मांस की पे¨कग करते दिखे। पुलिस को देखकर दो आरोपित रहमान पुत्र इरफान व अकबर पुत्र असगर निवासीगण ग्राम कुंजा ग्रांट मौके से भाग निकले। जबकि पुलिस ने शाहरुख पुत्र मुनव्वर व शाहबान पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम कुंजा ग्रांट को गोवंश के मांस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मांस का सैंपल लेकर शेष को नष्ट करा दिया गया। उधर, रविवार रात सूचना पर छोटा रामपुर के पास जंगल पहुंची सहसपुर पुलिस ने गोकशी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि तीन मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित शमीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम खुशहालपुर व शौकत पुत्र मंगता निवासी ग्राम रामपुर सहसपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस पूछताछ में भागे आरोपितों के नाम जाबिर व कादिर पुत्रगण तसद्दुक निवासी खुशहालपुर व अब्दुल सलाम पुत्र मंगता निवासी रामपुर सहसपुर बताए हैं, जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। ------------------------- नशा तस्कर को जेल विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने पुल नंबर दो से स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया है। बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज चौधरी ने रविवार की सायं मार्कटंडेल क्षेत्र में शक्तिनहर के पुल नंबर दो पर चे¨कग के दौरान एक नशा तस्कर सलमान पुत्र महबूब खान निवासी पहाडी गली मार्कटंडेल को 4.6 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा था, जिसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। चौकी इंचार्ज के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त वे¨ल्डग की दुकान पर मजदूरी करता है, पैसों की जरूरत होने के कारण सहारनपुर व बरेली से सस्ते दाम पर स्मैक मंगाकर छात्रों, श्रमिकों व चालकों को सप्लाई करता था। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
chat bot
आपका साथी