लोकसभा में महासचिव का पद ग्रहण करेंगे उत्तराखंड के पूर्व सीएस उत्पल कुमार

त्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एक दिसंबर को लोकसभा के महासचिव का पद ग्रहण करेंगे। वह वर्तमान महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव का स्थान लेंगे जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो रही हैं। पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की छवि एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:49 AM (IST)
लोकसभा में महासचिव का पद ग्रहण करेंगे उत्तराखंड के पूर्व सीएस उत्पल कुमार
लोकसभा में महासचिव का पद ग्रहण करेंगे उत्तराखंड के पूर्व सीएस उत्पल कुमार।

देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एक दिसंबर को लोकसभा के महासचिव का पद ग्रहण करेंगे। वह वर्तमान महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव का स्थान लेंगे, जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो रही हैं। पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की छवि एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की रही है। उनकी देखरेख में ही केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और ऑल वेदर रोड का कार्य परवान चढ़ा। 

उनकी कार्यशैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसंद आई। यही कारण है कि जब जुलाई में उत्पल कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए तो अगस्त अंत में उन्हें लोकसभा के महासचिव पद का जिम्मा दिया गया। अब सूत्रों की मानें तो उनकी इस जिम्मेदारी में और इजाफा करते हुए उन्हें लोकसभा के महासचिव पद पर तैनाती दी जा रही है। पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि अभी उन्हें नई ज्वाइनिंग के संबंध में आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में मिली नई जिम्मेदारी को उठाने के लिए वह तैयार हैं। पूर्व में भी वह प्रशासनिक कार्य देख चुके हैं। ऐसे में इस अनुभव का फायदा भी उन्हें नई जिम्मेदारी को निभाने में मिलेगा।

आज शपथ लेंगे नरेश बंसल 

उत्तराखंड के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल सोमवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।उन्हें उप राष्ट्रपति व सभापति राज्यसभा वेंकैया नायडू अन्य सदस्यों के साथ शपथ दिलाएंगे। कोरोना को देखते हुए यह कार्यक्रम काफी सूक्ष्म रखा गया है। इसमें नेता सदन राज्यसभा, नेता विपक्ष राज्यसभा के साथ ही उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों के राज्यसभा सदस्यों के उपस्थित रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी