पहाड़ों में धूप, मैदानों में कोहरा; देहरादून और हरिद्वार में ओले की चेतावनी

पर्वतीय जनपदों में सुबह चटक धूप खिल रही है, वहीं, मैदानी क्षेत्र कोहरे की आगोश में हैं। देहरादून और हरिद्वार में अगले चौबीस घंटे के भीतर ओले गिरने की संभावना है।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 09:27 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 09:27 AM (IST)
पहाड़ों में धूप, मैदानों में कोहरा; देहरादून और हरिद्वार में ओले की चेतावनी
पहाड़ों में धूप, मैदानों में कोहरा; देहरादून और हरिद्वार में ओले की चेतावनी

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पर्वतीय जनपदों में सुबह चटक धूप खिल रही है, वहीं, मैदानी क्षेत्र कोहरे की आगोश में हैं। इससे लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून और हरिद्वार में अगले चौबीस घंटे के भीतर ओले गिरने की संभावना है।  

उत्तराखंड एक बार फिर शीतलहर के आगोश में है। दिन भर सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं। आने वाले समय में भी इससे निजात नहीं मिलने वाली है। गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में कुछ राहत जरूर है। यहां सुसब से धूप खिल रही। वहीं, कोटद्वार, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, उधमसिंह नगर आदि स्थानों पर सुबह और शाम को कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की शाम से मौसम करवट बदलेगा। इस दौरान पहाड़ों में भारी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जबरदस्त हिमपात हो सकता है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और चम्पावत में ओलावृष्टि की संभावना है।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भी खासी गिरावट आई है। कुमाऊं के अल्मोड़ा में पारा फिर शून्य के नीचे पहुंच गया है। अल्मोड़ा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 1.9 डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया। चमोली के जोशीमठ में भी यही स्थिति है। 

नव वर्ष का स्वागत भले ही गुनगुनी धूप से हुआ हो, लेकिन इसके बाद मौसम ने करवट बदल दी है। उच्च और मध्य हिमालय में बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में बूंदाबांदी से प्रदेश में कड़ाके ठंड लौट आई। केदारनाथ में अब भी आधा फीट से ज्यादा बर्फ जमा है। 

इससे पुनर्निर्माण कार्यों में भी अवरोध आया है। इसके अलावा बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में देर रात तक बर्फबारी जारी रही। उत्तराखंड के दस शहरों में न्यूनतम तापमान तीन या तीन डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर----------------अधि---------न्यूनतम

उत्तरकाशी---------21.0-----------3.0

अल्मोड़ा------------17.8-------  (-1.9)

जोशीमठ-----------18.0--------  (-0.3)

मसूरी---------------11.7-----------1.1

नैनीताल------------15.0-----------5.0

पंतनगर-------------22.0-----------3.0

पिथौरागढ़----------14.4------------2.6

मुक्तेश्वर-----------11.6,------- (-1.3)

नई टिहरी---------11.2-----------1.0

देहरादून-------------21.3----------5.1

हरिद्वार-------------20.7----------3.9

चंपावत-------------12.6---------2.6

यह भी पढ़ें: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, मैदानी इलाकों में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादलों का डेरा, बारिश के आसार; पिथौरागढ़ की उच्च चोटियों में हिमपात

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में ठंड का कहर, एक की मौत; बदलेगा मौसम का मिजाज

chat bot
आपका साथी