देहरादून में घर में घुसकर हमला करने पर पांच लोग गिरफ्तार

वालीबाल खेलने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर घर में घुसकर हमला कर दिया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 11:45 AM (IST)
देहरादून में घर में घुसकर हमला करने पर पांच लोग गिरफ्तार
विवाद में एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर घर में घुसकर हमला कर दिया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। वालीबाल खेलने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर घर में घुसकर हमला कर दिया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आमिर पड़ोस के ही सूरज, अमन व दमन के साथ रविवार शाम वालीबाल खेल रहा था। खेल को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों से युवक थाने पहुंचे। उन्होंने आपस में समझौता कर लिया। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे सूरज, दमन, अमन, राहुल व रमन आमिर निवासी पुराना पोस्ट ऑफिस के घर पहुंचे और सोहराब गालिब व उसके भाई सरफराज पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित सूरज कुमार, दमन कनौजिया, अमन कनौजिया, राहुल व रमन निवासी पुराना पोस्ट ऑफिस प्रेमनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घर में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले दो धरे

वसंत विहार थाने के अंतर्गत इंद्रानगर क्षेत्र में घर में घुसकर पिटाई करने व तोड़फोड़ करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि सचिन चौधरी निवासी हिल व्यू कॉलोनी इंद्रानगर ने तहरीर दी कि आरोपित गौरव चौहान, सौरभ चौहान, सुभाष चौधरी, आतिश व 15 अज्ञात हमलावरों ने फ्लैट में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान हमलावरों ने बेड, आलमारी व बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त किया। 

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित सौरभ चौहान निवासी कांवली जीएमएस रोड व सुभाष चौधरी निवासी गढ़वाल कॉलोनी साईं लोक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अन्य हमलावर गौरव चौहान, आतिश व अन्य की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद हुई थी बच्ची की हत्या, भीड़ ने फूंकी बाइक, लगाया जाम

chat bot
आपका साथी