स्थानीय बोलियों में पाठ्यक्रम तैयार करने की कवायद, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रदेश के छात्र-छात्रों को स्थानीय बोलियों में उनके पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने को लेकर राज्य अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में चार टीम गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 12:40 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 12:40 PM (IST)
स्थानीय बोलियों में पाठ्यक्रम तैयार करने की कवायद, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त
प्रदेश के छात्र-छात्रों को स्थानीय बोलियों में उनके पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रदेश के छात्र-छात्रों को स्थानीय बोलियों में उनके पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने को लेकर राज्य अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में चार टीम गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।

राज्य अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि एनसीईआरटी की ओर से राज्य को स्थानीय भाषाओं में पाठ्यचर्या विकसित करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पाठ्यचर्या को चार अलग-अलग श्रेणियों में तैयार करना है। जिसमें अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन, स्कूली शिक्षा, वयस्क शिक्षा और शिक्षकों के लिए पाठ्यचर्या शामिल हैं। फिलहाल हर श्रेणी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति कर दिए गए हैं। शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडेय ने भी पाठ्यचर्या तैयार करने के लिए विशेषज्ञों के सुझाव पेश किए हैं, जिन्हें बतौर नोडल जिम्मेदारी मिली है।

ये बने नोडल अधिकारी

चाइल्डहुड एजुकेशन

-राय सिंह रावत, उप निदेशक, एससीईआरटी

-पल्लवी नैन, विशेषज्ञ, समग्र शिक्षा अभियान

स्कूली शिक्षा

-अजय नौडियाल, अपर निदेशक, एससीईआरटी

-प्रदीप कुमार, उप निदेशक, एससीईआरटी

वयस्क शिक्षा

-डॉ. मुकल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान

-हेमलता भट्ट, उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा

-सुनीता भट्ट, सहायक निदेशक, एससीईआरटी

शिक्षक शिक्षा

-कंचन देवराड़ी, संयुक्त निदेशक, एससीईआरटी

-हिमानी बिष्ट,उप निदेशक एससीईआरटी

शिक्षा मंत्री आज करेंगे संवाद

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज बुधवार को प्रदेशभर के शिक्षकों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे नीति आयोग के शिक्षा सर्वेक्षण में उत्तराखंड को चौथा स्थान मिलने पर शिक्षकों को शुभकामनाएं देंगे व आगे और बेहतर करने को रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। संवाद वर्चुअल क्लास के माध्यम से सुबह 10 बजे 11 बजे के बीच आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें-सीमांत क्षेत्रों में संचार सेवाओं की बदहाल स्थिति कोरोना काल में आनलाइन कक्षाओं पर पड़ रही भारी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी